Redmi Note 14: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च डेट
Redmi Note 14 Price:Redmi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ इंडिया में लॉन्च करेगी।
Redmi Note 14 Price: Redmi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ इंडिया में लॉन्च करेगी। इन सभी स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi Note 14 Features, Specifications, Price And Review):
Redmi Note 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Redmi Note 14 Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो शाओमी ब्रांड ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल ( x) पर Redmi Note 14 series इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है। कंपनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘Ready for A NoteWorthy Reveal’ टैगलाईन लिखी है। शेयर की गई फोटो में रेडमी नोट 14 सीरीज़ के रियर कैमरा डिजाइन की शेप भी नजर आ रहा है जिसके साथ ‘कमिंग सून’ लिखा है। जिसका मतलब है कि, कंपनी अपनी लेटेस्ट नोट 14 सीरीज़ इंडिया में जल्द ला रही है।
Redmi Note 14 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए रेडमी नोट 14 में 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100निट्स पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।
परफॉर्मेंस के लिए रेडमी फोन एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर लॉन्च हुआ है। ये फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इंडिया में रेडमी नोट 14 में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज हो सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। ये फोन 50MP मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।
बैटरी के लिए Redmi Note 14 में 5,110mAh बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले मिलती है जो कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। Redmi 14 प्रो में 2100 निट्स और प्रो+ में 3000निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस के लिए ये फोन एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर बने हैं। Redmi Note 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Ultra और Redmi Note 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है।
कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Note 14 Pro में 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Note 14 Pro+ में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इन दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन में 6,200mAh बैटरी सपोर्ट मिलता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Redmi Note 14 के लॉन्च डेट और कीमत की बात करें तो इसे लेकर फिलहाल अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।