Redmi Smart Fire TV 4K Series: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review
Redmi Smart Fire TV 4K Series Price: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।
Redmi Smart Fire TV 4K Series Price: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Redmi Smart Fire TV 4K Series को लॉन्च किया है। ये टीवी बेजल-लेस डिजाइन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 4K HDR डिस्प्ले, MEMC तकनीक, डुअल-बैंड वाई-फाई, AirPlay 2 फीचर्स के साथ आता है। इस टीवी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Smart Fire TV 4K Series के फीचर्स, , कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Redmi Smart Fire TV 4K Series के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi Smart Fire TV 4K Series Features, Specifications, Price And Review):
Redmi Smart Fire TV 4K Series के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Redmi Smart Fire TV 4K Series Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये टीवी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
ये टीवी 4K HDR के साथ बेजल-लेस डिजाइन से लैस है, जो शार्प इमेज, बेहतर कंट्रास्ट और ब्राइट कलर के साथ एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। ये टीवी 43-इंच वाला वैरिएंट 24W स्पीकर से लैस है। वहीं 55-इंच मॉडल ऑडियो आउटपुट के लिए 30W स्पीकर सिस्टम पैक दिया गया है। इस टीवी 4K सीरीज में डॉल्बी ऑडियो, DTS-HD और DTS वर्चुअल: X 3D साउंड इफेक्ट भी शामिल किए गए हैं।
Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ये स्मार्ट टीवी OS 7 पर काम करता है। यूजर्स को ऐप स्टोर के जरिए 12,000 से अधिक एप्लिकेशन एक्सेस करने की अनुमति भी मिल जाता है। इस टीवी में एलेक्सा वॉयस-सक्षम रिमोट दिया गया है। रेडमी स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दिया गया है। ये टीवी डुअल-बैंड वाई-फाई, मीराकास्ट और एयरप्ले 2 सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में PiP (पिक्चर-इन-पिक्चर) मोड दिया गया है। ये टीवी तीन HDMI 2.1 पोर्ट और दो USB पोर्ट के साथ-साथ अन्य पोर्ट से लैस है।
Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज की कीमत (Redmi Smart Fire TV 4K Series Price):
Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज की कीमत (Redmi Smart Fire TV 4K Series Price) की बात करें तो Redmi ने इसे दो मॉडल 43-इंच और 55-इंच के साथ लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 24,999 रुपए और 35,999 रुपए है। हालांकि, ICICI बैंक द्वारा 1,500 रुपए की छूट मिल रही है, जिसके बाद इस स्मार्ट टीवी को 23,499 रुपए और 34,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।