Reliance Jio Q4 Results: नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा, आय 11 फीसदी बढ़ी

Reliance Jio Q4 Results: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये हो गया है;

Newstrack :  Network
Update:2024-04-22 18:34 IST

Reliance Jio Q4 Results (Photo: Social Media)

Reliance Jio Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सोमवार को बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है।

कंपनी के द्वारी दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये था. वहीं एक साल पहले कंपनी को 4,716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त

जियो की तिमाही दर तिमाही आधार पर आय 25,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक साल पहले जियो ने मार्च तिमाही में 23,394 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. इस तरह आय में तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त रही है।

एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंचा

दिसंबर तिमाही के मुकाबले जियो के एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं। पिछले साल की इसी तिमाही में जियो के एबिटडा मार्जिन 52.2 फीसदी के स्तर पर थे। इसके साथ ही एबिटडा मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 13277 करोड़ रुपये का थी। एक साल पहली की इसी तिमाही में आंकड़ा 12210 करोड़ रुपये पर था। तिमाही आधार पर एबिटडा 2.52 फीसदी और सालाना आधार पर एबिटडा 11.4 फीसदी बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News