Samsung Expert Raw Camera App का जल्द आएगा नया अपडेट, मिलेंगे यह नए फीचर्स
Samsung Expert Raw Camera App New update : टेक कंपनी सैमसंग ने अपने एक्सपर्ट रॉ कैमरा ऐप (Expert Raw Camera App) के अपडेट में कस्टम प्रीसेट समेत कई अन्य बदलाव किया है।
Samsung Expert Raw Camera App : दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने एक्सपर्ट रॉ कैमरा ऐप (Expert Raw Camera App) को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। एक्सपर्ट रॉ कैमरा ऐप में अपडेट के बाद आप आप कस्टम शूटिंग पैरामीटर के साथ प्रीसेट बना सकते हैं और बाद में आसानी से एक्सेस के लिए उसे सेव भी कर सकते हैं। ऐप आपको शटर स्पीड, एक्सपोज़र, आईएसओ, और बहुत कुछ जैसे विभिन्न मापदंडों पर बारीक नियंत्रण देता है ताकि आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकें। नए अपडेट के साथ आप अपने कस्टम प्रीसेट को भी जब चाहें यूज कर सकते हैं।
Samsung और अपडेट कर कर रहा काम
Samsung Expert Raw Camera App को लेकर Samsung का कहना है कि वह एक्सपर्ट रॉ के लिए अन्य ऑप्टिमाइजेशन और फीचर एन्हांसमेंट पर भी काम कर रहा है। जल्द ही यह सभी अपडेट यूज़र्स के लिए उनके डिवाइस में उपलब्ध भी होगा। बता दें सैमसंग ने आज एक्सपर्ट रॉ के लिए जिन अपडेट्स के बारे में घोषणा किया है वह है इमेज फॉर्मेट को चुनने और सहजता प्रदान करता है। Expert Raw Camera App फिलहाल जेपीईजी तथा रॉ दोनों फॉर्मेट्स में फोटोज को सेव करता है को। हालाँकि कई बार यूजर केवल एक ही फॉरमेट में ताज़वीर सेव करना चाहते हैं। नए अपडेट के बाद आप रॉ कॉपी के साथ आप अपने पसंदीदा फॉरमेट को डिफ़ॉल्ट में चुन सकते हैं।
Expert Raw Camera App Update में देरी
Samsung Expert Raw Camera App Update को लेकर सैमसंग ने इसी साल फरवरी महीने में ऐलान किया था। फरवरी महीने में यह अपडेट केवल Galaxy S22 सीरीज़ के लिए ही उपलब्ध कराया गया था। इसके अलावां Galaxy S20 Ultra, Galaxy Note 20 Ultra और Galaxy Z Fold 2 के लिए पहली छमाही में अपडेट लाने का ऐलान किया था। हालांकि 2022 की पहली छमाही बीतने के बाद भी अभी तक इन मॉडल्स के लिए ऐप का अपडेट नहीं उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि Galaxy S20 Ultra, Galaxy Note 20 Ultra और Galaxy Z Fold 2 के लिए सितंबर महीने तक अपडेट उपलब्ध होगा।
फिलहाल Samsung की ओर से Galaxy Note 20 Ultra और Galaxy Z Fold 2 से जुड़े अपडेट को लेकर कोई ज्यादा जानकारी भी नहीं साझा किया है। हालांकि Galaxy S20 Ultra के बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी की ओर से कहा गया है कि Samsung Expert Raw Camera App Update केवल मुख्य कैमरा और अल्ट्रावाइड लेंस के साथ काम करेगा। यह App टेलीफोटो लेंस के साथ काम नहीं करेगा।