Samsung Galaxy A15 vs Tecno Spark Go 1: किस फोन को खरीदना फायदे की डील ?

Samsung Galaxy A15 vs Tecno Spark Go 1: हाल ही में टेक्नो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Tecno Spark Go 1 को मार्केट ms उतारा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-28 11:30 IST

Samsung Galaxy A15 vs Tecno Spark Go 1 

Samsung Galaxy A15 vs Tecno Spark Go 1: हाल ही में टेक्नो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Tecno Spark Go 1 को मार्केट ms उतारा है। जिसकी तुलना Samsung Galaxy A15 से हो रही है। ये दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A15 vs Tecno Spark Go 1 में से किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील। साथ ही जानें Samsung Galaxy A15 और Tecno Spark Go 1 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features)

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Review And Price) के बारे में बात करें तो इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है। इस फोन में 6.5 इंच के फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy A15 में प्रोसेसर के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है। ये फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।


Samsung Galaxy A15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। ये फोन 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy A15 फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस के अलावा एक 3.5mm हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए है। Samsung Galaxy A15 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। Samsung Galaxy A15 की कीमत (Samsung Galaxy A15 Price) की बात करें तो इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 17,999 रुपए है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 19,499 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपए है। ये फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। 

Tecno Spark Go 1 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark Go 1 Features, Price And Review):

Tecno Spark Go 1 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark Go 1 Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Tecno Spark Go 1 में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ सेंटर पंच होल डिजाइन के अलावा Dynamic Port मिलता है। ये फोन Unisoc T615 चिपसेट के साथ 4GB तक रैम सपोर्ट करता है। Tecno Spark Go 1 specifications की बात करें तो इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पैनल मिलता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में Type-C को सपोर्ट मिलता है। Tecno Spark Go 1 की कीमत (Tecno Spark Go 1 price) की बात करें तो ये फोन बजट सेगमेंट में आता है। ये फोन Startrail Black और Glittery White कलर में लॉन्च हुआ है।   

Tags:    

Similar News