Samsung Galaxy A16 5G ग्लोबली लॉन्च, जानें फीचर्स और Review, कीमत

Samsung Galaxy A16 5G Review: Samsung Galaxy A16 5G में Exynos 1330 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-03 14:50 IST

Samsung Galaxy A16 5G (Credit: Social Media)

Samsung Galaxy A16 5G Features Review Price: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A16 5G में Exynos 1330 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy A16 5G के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A16 5G Features, Specifications, Price And Review):

  1. Display: Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का AMOLED वाटरड्रॉप (इनफिनिटी-यू) नॉच डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 800 निट्स (हाई ब्राइटनेस मोड के साथ) के साथ आ सकता है।
  2. Processor: Samsung Galaxy A16 5G फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है। 
  3. Memory: Samsung Galaxy A16 5G फोन 4/8GB रैम, 128/256GB स्टोरेज और 1.5TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपेंशन सपोर्ट के साथ आता है।
  4. Camera: Samsung Galaxy A16 5G डिवाइस में रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का मैक्रो मॉड्यूल मिलता है। वहीं, आगे की ओर 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों तरफ से FHD 30 FPS वीडियो फीचर्स मिलते हैं।
  5. Battery: Samsung Galaxy A16 5G मोबाइल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W एडाप्टर का इस्तेमाल करते हैं। 
  6. Specs: Samsung Galaxy A16 5G फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, वाई-फाई एसी के साथ ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम, 5G और IP54 IP रेटिंग मिलते हैं।
  7. Colors: Samsung Galaxy A16 5G फोन ब्लैक और ब्लू कलर में आता है।
  8. Price: Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च कीमत अमेरिका में 4जीबी +128GB 17,000 रुपए है। Samsung Galaxy A16 5G फोन 9 जनवरी 2025 से सैमसंग वेबसाइट और देश के अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध होगा।
  9. हालांकि, Samsung Galaxy A16 5G फोन को भारत (Samsung Galaxy A16 5G Launch Date in India) में कब लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  
Tags:    

Similar News