Samsung Galaxy A55 vs Infinix Note 40 Pro: कौन सा फोन है बेहतर

Samsung Galaxy A55 vs Infinix Note 40 Pro: ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-05-17 17:00 IST

Samsung Galaxy A55 vs Infinix Note 40 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मार्केट में इन दोनों Samsung Galaxy A55 की डिमांड काफी ज्यादा है। वहीं Infinix Note 40 Pro को लेकर भी काफी चर्चे हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इन दोनों ही फोन का रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy A55 vs Infinix Note 40 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर: 

Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy A55 Features, Review And Price):

Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में यूजर्स को 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलते हैं। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही Samsung Galaxy का ये A55 स्मार्टफोन Exynos 2480 प्रोसेसर पर चलता है। Samsung Galaxy A55 5G में यूजर्स के लिए कंपनी ने 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। जिसे यूजर्स चाहें तो 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Samsung Galaxy A55 का कैमरा भी काफी जबरदस्त है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में कंपनी द्वारा 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। वहीं 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 42,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 45,999 रुपए है। यूजर्स सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों से ही खरीद सकते हैं।


Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Infinix Note 40 Pro Features, Review And Price):

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 120Hx रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। Processor की बात करें तो Infinix Note 40 Pro 5G में MediaTek Helio G99 Ultimate और Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core प्रोसेसर है। जिसके कारण Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन को यूजर्स स्मूथली चला सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन (Infinix Note 40 Pro 5G Specification) की बात करें तो वे काफी अच्छे हैं। अगर Infinix Note 40 Pro 5G के Camera की बात करें तो, इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 2k @30fps Video Recording और 2k @30fps Video Recording फीचर्स का ऑप्शन दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro 5G Battery की बात करें तो Infinix Note 40 Pro 5G में 5000mAh बैटरी मिलती है। साथ ही ये फोन 70 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है। Infinix Note 40 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी दो प्रमुख एंड्राइड अपडेट और 3 साल की सुरक्षा गारंटी के साथ इसे उतारी है। 

अगर Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत (Infinix Note 40 Pro 5G Price) की बात करें तो, इस फोन की कीमत कंपनी द्वारा करीब 21999 रुपए तय की गई है। यूजर्स इस फोन को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News