Samsung Galaxy F15 5G vs Samsung Galaxy M15: दोनों में से कौन सा है बेहतर
Samsung Galaxy F15 5G vs Samsung Galaxy M15: अगर आप सैमसंग का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं।;
Samsung Galaxy F15 5G vs Samsung Galaxy M15: अगर आप सैमसंग का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। इनमें Samsung Galaxy F15 5G और Samsung Galaxy M15 का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप भी इन दोनों हो फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आपको इन दोनों ही फोन के रिव्यू देखना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy F15 5G vs Samsung Galaxy M15 में से कौन सा फोन है बेहतर:
Samsung Galaxy F15 5G का रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy F15 5G Review, Features And Price):
Samsung Galaxy F15 5G का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो सैमसंग ने हाल ही में Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस ब्रांड का लेटेस्ट वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Samsung Galaxy F15 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत की बात करें तो सैमसंग का ये फोन अब तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इस फोन के नए वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 14,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। आप इस फोन पर 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ये फोन ऐश ब्लैक, ग्रोवी वॉलेट और जैज ग्रीन में उपलब्ध है। Samsung Galaxy F15 5G को आप Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M15 के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy M15 Review, Features And Price):
Samsung Galaxy M15 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में एक LED फ्लैश लाइट है। इसके अलावा 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट मिलता है। इस फोन में डुअल सिम 5जी, Wifi, ब्लूटूथ, साइड माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Knox Security आदि फीचर्स मिलता है। ये फोन सेलेशियल ब्लू, स्टोन ग्रे और ब्लू टोपाज कलर में आता है। बता दें कि, इस फोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले भी है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और इनफिनिटी यू नॉच स्क्रीन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy M15 की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Samsung Galaxy M15 के पहले वेरिएंट 4GB + 128GB की कीमत 13,299 रुपये है और Samsung Galaxy M15 के दूसरे वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 14,799 रुपये है।