Samsung Galaxy M55 5G Price: लॉन्च से पहले ही सामने आई स्मार्टफोन की कीमत, जानें कैसा होगा फीचर्स
Samsung Galaxy M55 Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी तगड़े फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M55 को भारत में लॉन्च करेगी।;
Samsung Galaxy M55: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, कंपनी की ओर से भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तारीख सामने नहीं आई है लेकिन इस फोन के फीचर्स जरुर लीक हुए हैं। दरअसल Samsung Galaxy M55, गैलेक्सी A55 का मोडिफाइड वर्जन होगा। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M55 में क्या क्या होंगे फीचर्स:
Samsung Galaxy M55 के फीचर्स (Samsung Galaxy M55 Features):
Samsung Galaxy M55 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और ये फोन डॉल्बी साउंड भी ऑफर करेगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के इस फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन के साथ साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देगी, जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली है।
इसके अलावा अगर Samsung Galaxy M55 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। साथ ही Samsung Galaxy M55 फोन में 50MP के एक मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। इसके अलावा फोन 12 जीबी तक की रैम और 256जीबी स्टोरेज तक के वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी M55 में 12 रैम के साथ स्नैपड्रैगन चिपसेट होगी। दरअसल ये अब तक के सबसे पतले गैलेक्सी M-सीरीज फोन में से एक होने वाला है।
वहीं Samsung Galaxy M55 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में भारत में लॉन्च होगा। अगर Samsung Galaxy M55 फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलने के साथ साथ, 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 Soc के साथ एड्रेनो (टीएम) 644 जीपीयू के साथ लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy M55 की कीमत (Samsung Galaxy M55 Price):
Samsung Galaxy M55 की कीमत की बात करें तो इस फोन का 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 में उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 29,999 रुपए होगी। साथ ही इसके टॉप वेरिएंट 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए होगी।