Samsung Galaxy S23 Vs Samsung Galaxy S25: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील

Samsung Galaxy S23 Vs Samsung Galaxy S25: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Samsung Galaxy S23 फोन से हो रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-26 12:15 IST

Samsung Galaxy S23 Vs Samsung Galaxy S25 (Credit: Social Media)

Samsung Galaxy S23 Vs Samsung Galaxy S25: सैमसंग के स्मार्टफोन का डिमांड भारत में काफी ज्यादा रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 को लॉन्च की है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Samsung Galaxy S23 फोन से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S23 Vs Samsung Galaxy S25 में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

Samsung Galaxy S23 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy S23 Features, Specifications, Price And Review):

  1. Processor: Samsung Galaxy S23 5G में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।
  2. Camera: Samsung Galaxy S23 5G में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिल जाता है। 
  3. Battery: Samsung Galaxy S23 5G फोन में 3,900mAh की बैटरी के अलावा 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  4. Display: Samsung Galaxy S23 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ 5.3, सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और IP68 रेटिंग दी गई है। 
  5. OS: Samsung Galaxy S23 5G फोन को कंपनी द्वारा एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब Samsung Galaxy S23 5G Smartphone, Android 14 आधारित OOne UI 6.1 पर रन करता है।

Samsung Galaxy S25 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy S25 Features, Review, Specifications And Price):

  1. Display: Samsung Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+, Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, ब्राइटनेस 1,300 निट्स और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। ये फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा को सपोर्ट करता है जो डिस्प्ले को खरोंच और गिरने से बचाता है। 
  2. Processor: Samsung Galaxy S25 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर दिया गया है। 
  3. Battery: Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन 30 मिनट में 50% तक चार्ज के साथ आता है। 
  4. OS: Samsung Galaxy S25 फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर पर चलता है। 
  5. Specs: Samsung Galaxy S25 में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा), अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby दिया गया है। 
Tags:    

Similar News