Samsung Galaxy Watch 7 Series लॉन्च, जानें Review

Samsung Galaxy Watch 7 Series: अगर आप नया स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-12 13:13 GMT

Samsung Galaxy Watch 7 

Samsung Galaxy Watch 7 Series: अगर आप नया स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। बता दें कि, Samsung ने Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच के सभी फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Watch 7 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:


Samsung Galaxy Watch 7 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से (Samsung Galaxy Watch 7 Series Features, Review And Price):

Samsung Galaxy Watch 7 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से (Samsung Galaxy Watch 7 Series Features, Review And Price) की बात करें तो इस वॉच के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Samsung Galaxy Watch 7 को 3nm प्रोसेसर मिलता है। इस वॉच में लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS सिस्टम मिलता है। ये वॉच Intelligent Suggested Replies, Double Pinch Gestures और Samsung Wallet enhance जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इस वॉच को कई बैंड और फेस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। Samsung Galaxy Watch 7, 40 मिमी (ग्रीन और क्रीम) और 44 मिमी (ग्रीन और सिल्वर) कलर ऑप्शन में आता है। Samsung Galaxy Watch 7 Ultra में सुरक्षा के लिए कुशन डिजाइन, टाइटेनियम ग्रेड 4 फ्रेम और 10ATM वाटर रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

ये वॉच मल्टी-कोर्स वर्कआउट और साइकलिंग पावर मेजरमेंट, एक्सट्रीम फिटनेस ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है। इस अल्ट्रा मॉडल में इमरजेंसी सायरन, रीडेबिलिटी के लिए नाइट मोड और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है। ये वॉच पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। ये वियर ओएस 5 बेस्ड पहली एंड्रॉइड स्मार्टवॉच भी हैं।

Samsung Galaxy Watch 7 की कीमत (Samsung Galaxy Watch 7 Price) 

Samsung Galaxy Watch 7 की कीमत (Samsung Galaxy Watch 7 Price in India) की बात करें तो Samsung Galaxy Watch 7 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है। वहीं, Samsung Galaxy Watch Ultra की कीमत 60 हजार रुपए है। 

Tags:    

Similar News