Samsung Galaxy Z Flip 4 Review: सैमसंग का नया फोन 8 जीबी रैम के साथ, मिलेगी 128 जीबी स्टोरेज, देखें दाम
Samsung Galaxy Z Flip 4 के 8 जीबी रैम के साथ , मिलेगी 128 जीबी स्टोरेज
Samsung Galaxy Z Flip 4 Review: Samsung Galaxy Z Flip 4 के 8 जीबी रैम के साथ, मिलेगी 128 जीबी स्टोरेज इसकी कीमत 89,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है।
आइए फोन की अनबॉक्सिंग करते हैं फ्लिप फोन में नया क्या-क्या है?
डिजाइन को लेकर आपको Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले Galaxy Z Flip 4 में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नए फोन के साथ अपग्रेडेड कैमरा और अपग्रेडेड परफॉर्मेंस मिलेगी। फोन के साथ बॉक्स में आपको USB C-to-C केबल, सिम कार्ड इजेक्ट और यूजर मैनुअल मिलेगा। फोन के साथ चार्जर तो नहीं मिलता है लेकिन 25W की चार्जिंग का सपोर्ट जरूर मिलता है। यदि आप सैमसंग के इस फ्लिप फोन को पहली बार हाथ में ले रहे हैं तो आपको फोन थोड़ा लंबा लगेगा।
यह फोन बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध है। Galaxy Z Flip का एक Bespoke Edition भी है जिसमें आप फोन के कलर को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। इसका कुल वजन 187 ग्राम है और यह महज 1.2mm पतला है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का सपोर्ट है।
बैक पैनल ग्लास का है और मेटल का फ्रेम है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट के अलावा स्पीकर ग्रिल है और ऊपर की ओर लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे है। बीच से फोन फ्लिप होता है। पीछे की ओर तीन कैमरे हैं और फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक पहले के मुकाबले Galaxy Z Flip 4 की बिल्ड क्वॉलिटी बेहतर है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। फोन को बीच से फ्लिप किया जा सकेगा। पीछे की ओर भी एक 1.9 इंच की डिस्प्ले है जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन और एप्स के लिए किया जा सकता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। दोनों स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन है।