Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3 Pro: किस फोन को खरीदना फायदे की डील

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3 Pro: अगर आप नया फोल्डेनल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-12 03:45 GMT

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3

Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3 Pro: अगर आप नया फोल्डेनल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में कई बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3 Pro इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Vivo X fold 3 Pro में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Features, Review And Price):

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy Z Flip 6 में डुअल सिम है। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 पर बेस्ड है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में कवर डिस्प्ले 3.4 इंच की सुपर एमोलेड है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। दूसरी डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

Samsung Galaxy Z Flip 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, ऑटोफोकस और OIS के साथ आता है। इस फोन का दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है। इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Price):

Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Price) की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपए है। वहीं इस वहीं के 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपए है। कंपनी द्वारा इस फोन को ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येल्लो कलर में मार्केट में उतारा गया है। 
Vivo X fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X fold 3 Pro Features, Review And Price):
Vivo X fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X fold 3 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Vivo X Fold 3 Pro में 8.03-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में 6.53-इंच का AMOLED बाहरी डिस्प्ले मिलता है। Vivo X Fold 3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। ये फोन एक डेडिकेटेड V3 चिप के साथ आता है। 

Vivo X fold 3 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Vivo X Fold 3 Pro का कैमरा क्वालिटी तगड़ा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। ये फोन 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और 64MP टेलीफोटो लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। Vivo X fold 3 Pro में 5,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने ये दावा किया है कि, ये फोन 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है।

Vivo X fold 3 Pro की कीमत (Vivo X fold 3 Pro Price) की बात करें तो इसके 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत करीब 1,59,999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया है। इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Tags:    

Similar News