Samsung Galaxy z fold 4 and z flip 4 के लिए बुकिंग शुरू, जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy z fold 4 and z flip 4: टेक दिग्गज सैमसंग ने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 के लॉन्चिंग से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-08-01 15:42 IST

Samsung Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4 (Image Credit : Social Media)

Samsung Galaxy z fold 4 and z flip 4: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung 10 अगस्त को अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 का विश्व स्तर पर आयोजित अनपैक्ड इवेंट के दौरान उद्घाटन करेगा। बता दें गैलेक्सी अनपैक्ड को 10 अगस्त को शाम 6.30 बजे सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया, सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में Galaxy Z Fold 4 तथा Galaxy Z Flip 4 के साथ Samsung Galaxy Watch 5 स्मार्टवॉच और Galaxy Buds 2 Pro TWS इयरफ़ोन को भारी-भरकम फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकता है।

Samsung Galaxy z fold 4 and z flip 4 बुकिंग प्रक्रिया

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 के लांचिंग से पहले ही ब्ब्रैंड ने डिवाइस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें आप Samsung.com और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को 19,99 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर प्री-रिजर्व कर सकते हैं। स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को उपकरणों की डिलीवरी के बाद 5,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। लीक रिपोर्ट में कहा गया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के बेज, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक रंगों में आ सकता है। वहीं, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को गोल्ड, ग्रे, लाइट ब्लू और पर्पल रंगों में आने के लिए कहा गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में 7.6-इंच QXGA+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच HD+ कवर डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED पैनल होंगे। Samsung Galaxy Z Fold 4 Camera की बात करें तो इसमें वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के किये 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। पूर्वर्ती मॉडल के तरह इसमें भी द्वितीयक और तृतीयक लेंस अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर होंगे। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में इसमें 10MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 4 में 4,400mAh की बैटरी होगी और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है। डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स वन यूआई-आधारित एंड्रॉइड 12 ओएस पर बूट होगा। डिवाइस को पावर देना एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरल 1 फ्लैगशिप SoC होगा जिसे 12GB या 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB या 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4 Specifications

Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन 25W या 15W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 3,700mAh की बैटरी पैक करेगा। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को भी सपोर्ट करेगा। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा और क्लैमशेल डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा। यह एक बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आएगा जो पूर्ववर्ती एक 2.1-इंच एचडी + पैनल है। Galaxy Z Flip 4 में सेल्फी के लिए 10MP का स्नैपर होगा। पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4 and Galaxy Z Fold 4 Price

Samsung Galaxy Z Flip 4 ब्लैक, लाइट ब्लू, बोरा पर्पल और रोज़ गोल्ड रंग विकल्पों में आएगा और इसकी कीमत 1,00,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, Galaxy Z Fold 4 ब्लैक, क्रीम/बेज और ग्रे सहित कई रंगों में लॉन्च होगा जिसकी कीमत भारत में 1,00,000 रुपये से अधिक होगी।

Tags:    

Similar News