मेटा ने फेसबुक के इस फीचर के नाम में किया बदलाव, यूजर्स के भ्रम को दूर करने के लिए उठाया कदम
सोशल मीडिया कंपनी मेटा फेसबुक न्यूज़ फीड का नाम बदलकर केवल फीड करने का फैसला किया है। मेटा ने फ़ेसबुक न्यूज़ फीड में बदलाव करते हुए यह तर्क दिया है कि इससे यूजर्स का भ्रम दूर होगा।;
लखनऊ: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्मों में शुमार फेसबुक में कुछ बदलाव हुए हैं। मेटा (Meta) ने 15 साल पुराने फीचर के नाम में बदलाव किया है। मेटा ने फेसबुक न्यूज फीड (Facebook News Feed) का नाम बदलकर केवल फीड कर दिया है। कंपनी ने ये फैसला लोगों के भ्रम को दूर करने के लिया है। कंपनी का मानना है कि न्यूज फीड में न्यूज का जिक्र यूजर्स को भ्रम में डाल सकता था। फेसबुक (Facebook) ने ट्वीटर (Twitter) के माध्यम से ये जानकारी लोगों के साथ साझा की। कंपनी ने ये फीचर 15 साल पहले पेश किया था।
फेसबुक का आधिकारिक बयान
अपने इस निर्णय की घोषणा ट्विटर पर करते हुए फेसबुक ने कहा कि आज से हमारे न्यूज फीड को केवल फीड के नाम से जाना जाएगा। हैप्पी स्क्रॉलिंग। वहीं फेसबुक के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि नया नाम यूजर द्वारा अपने फीड पर देखे जाने वाले सभी तरह के कंटेट को अच्छे ढंग से पेश करने के लिए अपडेट किया गया है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि नया नाम ऐप के फीचर में काम करने के तरीके को नहीं बदलेगा।
टेक एक्सपर्टस के मुताबिक फेसबुक न्यूज फीड का नाम बदलकर फीड करके अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर कर रहा है। न्यूज फीड से न्यूज को हटाना फेसबुक के लिए न्यूज और जनरल नान – न्यूज फीड के बीच अंतर करने का तरीका हो सकता है।
फेसबुक को झटका
वैश्विक स्तर पर फेसबुक को बड़ा झटका लगा है। उसने बड़े पैमाने पर अपने डेली यूजर्स को गंवा दिया। फेसबुक का स्टॉक (Facebook Stock) बीते दिनों करीब 20 फीसदी तक गिर गया था। जिससे निवेशकों को 200 मिलियन डॉलर को नुकसान हुआ था। जिसका नतीजा ये रहा की मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ में गिरावट आई और वो दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की सूची से बाहर हो गए।