Twitter Super Follow: ट्विटर ला रहा सुपर फॉलो, अब कर सकेंगे कमाई

ट्विटर अब एक नया फीचर शुरू कर रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति ट्वीट करके कमाई कर सकेगा। ट्विटर जिस तरह 'ब्लू टिक' देता है उसी तरह अब 'सुपर फॉलो' का तमगा दिया जाएगा।

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-07 14:33 IST

ट्विटर ला रहा सुपर फॉलो: फोटो- सोशल मीडिया  

नई दिल्ली: ट्विटर अब एक नया फीचर शुरू कर रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति ट्वीट करके कमाई कर सकेगा। ट्विटर जिस तरह 'ब्लू टिक' देता है उसी तरह अब 'सुपर फॉलो' का तमगा दिया जाएगा। ये तमगा उनको मिलेगा जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, जिनके 10 हजार फॉलोवर हैं और जिन्होंने 30 दिन में कम से कम 25 ट्वीट किये हैं। ऐसे लोग अब अपने फॉलोवर्स से हर महीने करीब 5 डॉलर की फीस ले सकेंगे। यानी जो फीस देगा उसे खास कंटेंट मिलेगा।

सुपर फॉलो की खासियत बोनस कंटेंट होगा जिसमें सुपर फॉलोवर्स के लिए एक्सक्लूसिव ट्वीट शामिल होंगे। इस फीचर के साथ अब ट्विटर भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कैटेगरी में आ गया है. ट्विटर के नये फीचर का सबसे ज्यादा फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को होगा. क्योंकि यूट्यूब के अलावा उन्हें कमाई का दूसरा जरिया भी मिल जाएगा।

कम्यूनिटी एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी

सुपर फॉलो के यूजर्स ये चुन सकेंगे कि वे कैसा कंटेंट दे रहे हैं। जैसे कि स्पोर्ट्स, पॉडकास्टिंग, एडल्ट कंटेंट वगैरह। इसके अलावा कम्यूनिटी एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। खबर यह भी है कि ट्विटर जल्द एक नई कम्यूनिटी फीचर पेश करने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से माइक्रो कम्यूनिटी को ज्वाइन कर सकेंगे।

कम्यूनिटी एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी: फोटो- सोशल मीडिया  

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लांच

ट्विटर अभी तक तो मुफ्त है लेकिन अब पैसा देने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर लाये जा रहे हैं। जैसे कि अन डू फीचर। इसमें लोग ट्वीट करने के बाद उसे वापस ले सकते हैं। इसके अलाव ऐप आइकन का कलर बदला जा सकता है और अपने बुकमार्क मैनेज किये जा सकते हैं। इस नई सर्विस का नाम ट्विटर ब्लू रखा गया है। ये अभी कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लांच की गई है।

Tags:    

Similar News