Tecno Phantom Ultimate Price: आ गया रोलेबल स्मार्टफोन, 1.3 सेकेंड में बन जाता है 7.11 इंच बड़ा टैबलेट
Tecno Phantom Ultimate Price: टेक्नो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Phantom Ultimate को पेश किया है, जो एक रोलेबल स्मार्टफोन है। इसके फीचर्स कमाल के हैं।;
Tecno Phantom Ultimate Price: टेक्नो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Phantom Ultimate को पेश कर दिया है। इस फोन की खासियत यह है कि यह एक रोलेबल स्मार्टफोन है। टेक्नो ने फोल्डेबल फोन की टेक्नोलॉजी को पीछे छोड़ रोलेबल स्मार्टफोन पर फोकस किया है। कंपनी ने MWC 2024 में इस रोलेबल फोन को पेश किया है। इस फोन के फीचर्स भी कमाल के हैं। फोन के स्क्रीन ट्रांजीशन में सिर्फ 1.3 सेकंड का ही समय लगता है। तो आइए जानते हैं Tecno Phantom Ultimate के फीचर्स:
Tecno Phantom Ultimate के फीचर्स
Tecno Phantom Ultimate के फीचर्स की बात करें तो यह एक रोलेबल फोन है। बस एक बटन प्रेस करते ही यह साइड से खुलकर एक टैबलेट जितना बड़ा हो जाएगा। दरवाल फोन के स्क्रीन ट्रांजीशन में सिर्फ 1.3 सेकंड का समय लगता है। इतना ही नहीं फैंटम अल्टीमेट में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि डिफॉल्ट डिस्प्ले है। इस फोन के रियर में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी है। दरअसल यह फोन की मेन स्क्रीन ही है, जो पीछे की ओर लिपटी दिखती है। इस पर एक प्रोटेक्टिव कवरिंग भी मिलेगा। बता दें इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही एक ऑरा फ्लैश लाइट भी मिलेगी। वहीं राइट की तरफ एक छोटी सी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कई तरह के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।
इसके अलावा रियर में प्रीमियम मैट फिनिश दी गई है। वहीं नीचे की तरफ फैंटम की ब्रांडिंग मिल जाती है। फोन की स्क्रीन को 6.55 इंच से 7.11 इंच तक बढ़ा सकते हैं। दरअसल इसमें करीब 1.2 से 1.3 सेकेंड लगेंगे। इतना ही नहीं फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2296*1596 पिक्सल है। फोन 1 से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में होगा। इसकी थिकनेस 9.93mm की होगी। वहीं फोन के रियर और फ्रंट में ग्लास का इस्तेमाल मिलेगा। साथ ही फोन 3D टेक्स्चर में आएगा। बता दें कि Tecno Phantom Ultimate अभी डेवलेपमेंट में है और कमर्शियल लॉन्च के लिए अभी तैयार किया जा रहा है। हालांकि, इस फोन को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।