Tecno Phantom V Flip2 और V Fold2: फीचर्स जबरदस्त, जानें Review और कीमत
Tecno Phantom V Flip 2 और Tecno V Fold 2 Price:अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। TECNO ने अपने सस्ते फोल्डेबल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।;
Tecno Phantom V Flip 2 और Tecno V Fold 2 Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। TECNO ने अपने सस्ते फोल्डेबल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से Phantom V Flip 2 और Phantom V Fold 2 इन दोनों ही फोन को 35 हजार रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Phantom V Flip 2 और V Fold 2 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Tecno Phantom V Flip 2 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Tecno Phantom V Flip 2 Features, Specifications, Price And Review):
Tecno Phantom V 2 फोल्डेबल्स की कीमत की बात करें तो PHANTOM V Flip2 की कीमत 34,999 रुपए और PHANTOM V Fold2 की कीमत 79,999 रुपए है। इन दोनों ही फोल्डेबल फोंस की सेल इंडिया में 13 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इन दोनों ही नए मुड़ने वाले मोबाइल्स को शॉपिंग साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बेहतरीन है।
Display: Tecno Phantom V Fold 2 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 7.85-इंच LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले के साथ इसके कवर डिस्प्ले का साइज 6.45 इंच है और इस फोन के LTPO एमोलेड पैनल मिलता है।
Performance: टेक्नो फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। ये फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है जो 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इस फोन में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
Camera: इस फोन में पीछे की तरफ तीन 50 मेगापिक्सल कैमरे मौजूद हैं। ये फोन OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा 114-डिग्री FoV से लैस kहै। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में दो 32 मेगापिक्सल कैमरे हैं।
Battery And Charging: Tecno Phantom V Fold 2 में 5,750mAh की बड़ी बैटरी के साथ फोन 70W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। ये फोन 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।
Tecno Phantom V Flip 2 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Tecno Phantom V Flip 2 Features, Specifications, Price And Review):
Tecno Phantom V Flip 2 Tecno Phantom V Flip 2 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये तगड़े हैं।
Display: Tecno Phantom V Flip 2 में पीछे की तरफ 3.64 इंच का बड़ा पैनल दिया गया है। जो कैमरों के चारों ओर भी है। इस फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 6.9 इंच का रखा गया है। यह LTPO एमोलेड पैनल ही है। ये फोन फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Chipseat: Tecno Phantom V Flip2 फोन को इंडिया में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट मिलेगा, जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ये मोबाइल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Camera: Tecno Phantom V Flip2 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Battery And Charging: नया टेक्नो फ्लिप डिवाइस 4,720mAh की बैटरी के साथ 70W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा मिलती है।