Tecno Spark 30 5G: शानदार कैमरा, तगड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च होगा ये फोन

Tecno Spark 30 5G Price: टेक्नो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Spark 30 5G को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही इस फोन को मार्केट में उतारेगी।

Update: 2024-08-13 14:36 GMT

Tecno Spark 30 5G 

Tecno Spark 30 5G Price: टेक्नो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Spark 30 5G को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही इस फोन को मार्केट में उतारेगी। इस फोन में यूजर्स को 6.6 इंच का डिस्प्ले के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Spark 30 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Tecno Spark 30 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Tecno Spark 30 5G Features, Launch Date And Price):

Tecno Spark 30 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Tecno Spark 30 5G Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में डिस्प्ले के लिए 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस पर HD रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। चिपसेट के तौर पर इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।


स्टोरेज और रैम की बात करें तो ये फोन 4GB + 128GB और 8GB + 256GB जैसे दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है जो 0.08MP के सेकेंडरी सेंसर से लैस है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Tecno Spark 30 5G को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर KL8 और 2ADYY-KL8 FCC आईडी के साथ स्पॉट किया जा सकता है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग Tecno Spark 30 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। FCC सर्टिफिकेशन में फोन के नाम में 5G टेक्निक है। ये फोन 5G इनेबल प्रोसेसर वाला होगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी बेहतर होने वाले हैं। 

Tecno Spark 30 5G का डिजाइन (एफसीसी लिस्टिंग) एफसीसी प्लेटफार्म पर Tecno Spark 30 5G का रेंडर भी मिला है। आप ऊपर दी गई इमेज में इसकी झलक देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन में एक स्क्वरकल-आकार का कैमरा मॉड्यूल नजर आ सकता है। यह चौकोर है, लेकिन इसके कार्नर कर्व हैं। इस फोन में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन राइट साइड पर मिलेंगे। 

Tecno Spark 30 5G के फीचर्स और कीमत (Tecno Spark 30 5G Features And Price):

Tecno Spark 30 5G के फीचर्स और कीमत (Tecno Spark 30 5G Features And Price) की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News