TECNO Spark 30C 5G vs Oneplus 13: दोनों में से कौन है बेहतर
TECNO Spark 30C 5G vs Oneplus 13: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।
TECNO Spark 30C 5G vs Oneplus 13: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह या हर साल लॉन्च करती है। TECNO Spark 30C 5G और Oneplus 13 इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं TECNO Spark 30C 5G vs Oneplus 13 में से कौन सा फोन है बेहतर:
TECNO Spark 30C 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (TECNO Spark 30C 5G Features, Specifications, Price And Review):
TECNO Spark 30C 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (TECNO Spark 30C 5G Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। Tecno Spark 30C 5G में 6.67 इंच का बड़ा HD एलसीडी डिस्प्ले के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट और 720 x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। चिपसेट की बात करें तो Tecno Spark 30C 5G मोबाइल में 6 नैनोमीटर से लैस MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। Tecno Spark 30C 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 48MP का सोनी IMX582 AI-पावर्ड कैमरा मिलता है। ये फोन AI टेक्निक वाला अन्य लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का लेंस भी मिलता है। बैटरी और चार्जिंग के लिए की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ओएस की बात करें तो TECNO Spark 30C 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड काम करता है। इस फोन में IP54 रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर जैसे ऑप्शन मिलते हैं। Tecno Spark 30C 5G की कीमत और उपलब्धता (Tecno Spark 30C 5G Price And Availability) की बात करें तो ये फोन 4जीबी रैम+4जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में आता है। उस फोन की कीमत मात्र 8,999 रुपए रखी है। जिसे ब्रांड की वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
OnePlus 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (OnePlus 13 Features, Specifications, Price And Review):
OnePlus 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (OnePlus 13 Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.82″ 2K+ AMOLED के साथ 120Hz refresh rate और Ultrasonic फिंगरप्रिंट मिलता है। ये फोन Crystal Shield super ceramic glass की लेयर से लैस रहता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Elite CPU के साथ साथ Adreno 830 GPU Android 15 + OxygenOS 15 पर काम करता है। OnePlus 13 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें ये फोन Android 15 + OxygenOS 15 पर चलता है। वनप्लस 13 को कंपनी द्वारा तीन रैम वेरिएंट्स 12GB, 16GB और 24GB रैम में लॉन्च हुआ है। Oneplus के इस स्मार्टफोन में 256GB, 512GB और 1TB मेमोरी मिलती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-808 OIS, 50MP Samsung JN1 ultra-wide के साथ साथ 50MP periscope telephoto और 32MP Selfie Camera मिलता है। ये स्मार्टफोन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा को सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 13 के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा के साथ आता है। ये फोन कैमरा 120x digital zoom, 6x in-sensor zoom के साथ साथ 8K video रिकॉर्डिंग और 3.5cm macro शॉट्स के साथ मार्केट में आता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6,000mAh battery के साथ 100W Super VOOC charging और 50W wireless charging सपोर्ट मिलता है। OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price) की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 53,100 रुपए से शुरू होकर 70,850 रुपए रखी गई है। हालांकि ये फोन अभी भी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।