Electricity Consumption: गर्मियों में ज्यादा बिल देने की टेंशन खत्म, AC चलाने पर भी आएगा इतना कम बिल

Electricity Consumption: गर्मियों में लोग घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए पंखा, ऐसी चलाने का उपयोग करते हैं, जिससे बिल बहुत ज्यादा आता है।;

Update:2025-03-22 11:39 IST

Electricity Consumption(photo-socoal media)

Electricity Consumption: गर्मियों में लोग घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए पंखा, ऐसी चलाने का उपयोग करते हैं, जिससे बिल बहुत ज्यादा आता है। इस वजह से गर्मी में जब भी ऐसी चलाते हैं तो बिल की टेंशन होने लगती हैं। इस टेंशन को अब सरकार ने खत्म कर दिया है, आप लोगों की इसी टेंशन को कम करने के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी और केंद्र सरकार ने गर्मियां आने से पहले एक ऐसा जबरदस्त तरीका बताया है। इस तरीके को अपनाने से ऐसी चलाने पर आपका बिल बहुत कम आएगा।

टेंपरेचर सही रखने से बचेगा पैसा

आपको बता दें कि अगर आप ऐसी के टेंपरेचर का सही चुनाव करते हैं तो बिजली का बिल कम आता है और कॉर्बन एमिशन को कम करने में मदद कर सकता है। यही नहीं, एसी में हर एक डिग्री को बढ़ाने पर 6 फीसदी तक की बिजली बचती है, बिजली बचना से बिल भी बहुत कम आता है। BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आता।

सरकार की योजना का करें चयन

सरकार ‘शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एनर्जी एफिशिएंट‘ नाम से एक सर्वे चला रही है और इस सर्वे में 25 मार्च 2025 तक भाग लिया जा सकता है। सर्वे में भाग लेने के लिए आपको https://www.mygov.in/mygov-survey/shape-future-energy-efficient-cooling/ पर जाना होगा।

इस तरह उठाएं सेवा का लाभ 

साइट ओपन होते ही आपको सबसे पहले ‘लॉग-इन टू पार्टिसिपेट‘ ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद अगले स्टेप पर आपको MyGov अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसे आप दो तरीको से लॉगिन कर सकते हो। पहला तरीका तो यह है कि आप अपना मोबाइल नंबर डालकर, लॉग-इन विद ओटीपी ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर दूसरा तरीका यह है कि ईमेल/मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड डालकर भी लॉग-इन कर सकते हैं। अगर आपका पहले से MyGov अकाउंट नहीं है तो आपको पहले रिजस्टर करना होगा। आपको अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि। आपको न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा।

Tags:    

Similar News