बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे ये स्कूटर, भारत में हुआ लॉन्च
भारत में एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसे चलाने में किसी लाइसेंस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।यह स्कूटर काफी हल्का भी है।;
नई दिल्ली : भारत में एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसे चलाने में किसी लाइसेंस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह स्कूटर काफी हल्का भी है। इसे स्कूल, कोचिंग जाने वाले बच्चे आसानी से चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये आकार में काफी छोटा है और इसका वजन भी बेहद कम है।
कई बार ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट लेती है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके काफी काम का है क्योंकि इस स्कूटर में ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इन स्कूटर को चलाने में काफी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इसे आसानी से संभाला जा सकता है।
Detel easy plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में Detel easy plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है।यह स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज के लिए सही है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 20 Ah की लिथियम आयन बैटरीज का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि इन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसके साथ इस स्कूटर में 170 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। जिसकी मदद से किसी भी खराब रास्ते पर भी आसानी से चल सकता है।इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है।
odysse E 2 go Lite स्कूटर
भारत में odysse E 2 go Lite स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा रखी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो प्रकार की बैटरी लग सकती है। आपको बता दें की odysse E 2 go Lite स्कूटर की भारत में शोरूम कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 3.5 से 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। इसे फुल चार्ज पर 60 कि.मी. की रेंज तय कर सकते हैं।