Top 10 Honor Smartphones: ये हैं Honor के टॉप 10 स्मार्टफोन्स
Top 10 Honor Smartphones: अगर आप Honor का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। मार्केट में इस कंपनी के कई तगड़े फीचर्स वाले फोन मिलते हैं।
Top 10 Honor Smartphones: अगर आप Honor स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। भारतीय मार्केट में इस ब्रांड के कई मोबाइल उपल्ब्ध हैं, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं Honor के टॉप 10 स्मार्टफोन के बारे में:
ये हैं Honor के टॉप 10 स्मार्टफोन्स (Top 10 Honor Smartphones)
1 - Honor X7b
Honor X7b कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.8-inch के FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए 8मेगापिक्सल, रियर कैमरा के लिए 108मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल मिलेगा। इस फोन में रैम 8 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी मिलेगा। ये फोन 6000 mah बैटरी के साथ आता है।
2 - Honor X9b 5G
Honor की बेहतरीन फीचर्स वाले फोन की लिस्ट में Honor X9b 5G का नाम भी शामिल है। इस फोन में 360-डिग्री स्क्रीन दी गई है, जो 6.7 इंच स्क्रीन साइज के साथ आती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 1.5K रेजोल्यूशन है। Honor X9b में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। ये फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज के साथ आता है। ये फोन वीगन लेदर फिनिश और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25 हजार 999 रुपए है।
3 - Honor Magic6 Pro
Honor Magic6 Pro के इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इस फोन में 6.7 इंच के साथ Full HD और OLED डिस्प्ले है। इस फोन के डिस्प्ले पर दो सेल्फी कैमरे और फेस अनलॉक मॉड्यूल मिलेंगे। फोन में 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल अल्टा-वाइड-एंगल कैमरा के अलावा 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर मिलेगा। इस फोन में 5600mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। दरअसल Honor Magic6 Pro की 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,699 युआन (लगभग 65,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,199 युआन (लगभग 68,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 युआन (लगभग 77,000 रुपये) है।
4 - Honor Magic 6
Honor Magic 6 में 6.78 इंच Full HD के साथ OLED डिस्प्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। साथ ही इस फोन में 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि फीचर्स मिलेंगे।
Honor Magic 6 Price
Honor Magic 6 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 50,000 रुपये) है। तो वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (लगभग 54,000 रुपये) है। इसके अलावा 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (लाभ58,000 रुपये) है।
5 - Honor 90
Honor 90 में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 4nm बेस्ड क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP कैमरा, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसिग है। वहीं सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगी, इसमें 30W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Honor 90 को कंपनी ने 47,999 रुपए में लॉन्च किया था लेकिन इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ इसे कम दाम में खरीदा जा सकता है।
6 - Honor 100 Pro
Honor 90 Pro को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिलेगा। इसके अलावा ये फोन Octa core के साथ आता है। इसमें 12 GB RAM मिलेगा। ये फोन 6.78 inches और OLED, 120 Hz Refresh Rate के साथ आता है। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड Angle कैमरा मिलेगा।। Honor 100 Pro की कीमत 39,990 रुपए है।
7 - Honor X50i Plus
Honor X50i Plus में MediaTek Dimensity 6080, Octa core के अलावा 12 GB RAM मिलेगा। इस फोन में 6.7 inches के अलावा AMOLED और 90 Hz Refresh Rate मिलेगा। इस फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP डेप्थ कैमरा मिलेगा। Honor X50i Plus की कीमत 18,990 रुपए है।
8 - Honor 100 5G
Honor 100 5G को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ Octa core, 12 GB RAM मिलेगा। इस फोन में 6.7 inches के साथ OLED मिलेगा। 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड Angle कैमरा मिलेगा। Honor 100 5G की कीमत 29,390 रुपए है।
9 - Honor V Purse
Honor V Purse में यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 778G मिलेगा। साथ ही ये फोन Octa core और 16 GB RAM के साथ आएगा। इस फोन में मेन डिस्प्ले 7.71 inches के साथ OLED, 90 Hz Refresh Rate आएगा। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 12 MP अल्ट्रा वाइड Angle कैमरा मिलेगा। Honor V Purse की कीमत 68,190 रुपए है।
10 - Honor X50 GT
Honor X50 GT में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 मिलेगा। इस फोन में Octa core के साथ 12 GB RAM आएगा। इस फोन में 6.78 inches डिसप्ले मिलेगा। ये फोन AMOLED और 120 Hz Refresh Rate के साथ आता है। इस फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। Honor X50 GT की कीमत 26,190 रुपए है।