Top 5 Video Editor Apps: ये हैं 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स,कमाल के हैं फीचर्स

Top 5 Video Editor Apps: Instagram reels से लेकर Youtube shorts तक के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ती है। खासकर कंटेंट क्रिएटर के लिए ये ऐप जरूरी है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-05 08:00 IST

Top 5 Video Editor Apps, Best Video Editing Apps, Video Editing Apps, Top 5 Video Editing Apps Free

Top 5 Video Editor Apps: Instagram reels से लेकर Youtube shorts तक के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ती है। खासकर कंटेंट क्रिएटर के लिए ये ऐप जरूरी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं टॉप 5 बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्स (video editing apps) के बारे में विस्तार से:

ये हैं 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स (Top 5 Video Editor Apps):

Adobe Premiere Rush

Adobe Premiere Rush एक शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप है। ये ऐप क्रॉस-प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड, आईओएस के साथ डेस्कटॉप के लिए बेस्ट है। इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल है। फुटेज ड्रैग करने से लेकर कलर ग्रेडिंग और म्यूजिक या वॉयसओवर में mix करना, टाइटल को जोड़ना काफी आसान है। ये ऐप फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है।

LumaFusion

LumaFusion सिंपल इंटरफेस वाले वीडियो एडिटर ऐप है। LumaFusion ऐप डेस्कटॉप ग्रेड वीडियो एडिटिंग की सुविधा देने में मदद करता है। इस ऐप में इफुल नॉन-लिनियर एडिटिंग टूल भी मौजूद है। इस ऐप में मल्टी-ट्रैक एडिटर है। यानी इस ऐप में वीडियो/टाइटल/ग्राफिक्स और ऑडियो के लिए 6, ओवरलेड इफेक्ट्स, म्यूजिक, वायसओवर के लिए 6 टूल दिए गए हैं। 


Quik

Quik फुटेज को एडिट करने के लिए बेस्ट ऐप है। Quik ऐप GoPro डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करने और GoPro फुटेज को एडिट करने में मदद करता है। Quik ऑटोमैटिकली फुटेज को इंपोर्ट करने और AI टच के साथ काम करता है। ये ऐप आपके वीडियो को सिनेमाई इफेक्ट और म्यूजिक देता है।

KineMaster

KineMaster प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट है। KineMaster ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। KineMaster ऐप मल्टी-लेयर इंटरफेस से फोन या टैबलेट पर फुटेज को शूट करने के साथ एडिट और एक्सपोर्ट किया जा सकता है। KineMaster में ब्लेंडिंग मोड्स, क्रोमा-कीइंग और ऑडियो मिक्सिंग मिलता है। इसमें कई तरह के फीचर्स हैं।

Filmora

वीडियो एडिटिंग ऐप Filmora एंड्रॉयड और आईओएस के लिए बेस्ट है। Filmora में वीडियो एडिटिंग के साथ सभी बेसिक टूल्स मिलते हैं। Filmora में थीम वाले फिल्टर और इफेक्ट्स भी मिलते हैं। Filmora तकनीकी रूप से फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है।

Tags:    

Similar News