Toyota Glanza Review: टोयोटा ने लॉन्च किया शानदार कार, मात्र इतने रूपये में करें बुकिंग

Toyota Glanza on road Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमीयम हैचबैक कार Glanza का अपग्रेड वर्जन उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-03-15 19:20 IST

टोयोटा ने लॉन्च किया Glanza का अपग्रेड वर्जन: Photo - Social Media

Toyota Glanza on Road Price: कार कंपनियां इन दिनों भारतीय बाजार (ndian car market) में धड़ाधड़ मध्यम रेंज की कारें लॉन्च कर रही है। इस सूची में दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (vehicle manufacturer toyota) का जुड़ गया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमीयम हैचबैक कार Glanza का अपग्रेड वर्जन उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है। मारूति सुजुकी (maruti suzuki) की सबसे अधिक लोकप्रिय कारों में शुमार बलेनो को इसका सिस्टर मॉडल कहा जाता है।

हर ट्रीम्स की अलग कीमत

दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बहुप्रतिक्षित प्रीमीयम हैचबैक मॉडल Glanza को चार ट्रिम्स में भारतीय बाजार में ग्राहकों के सामने पेश किया है। कंपनी ने इसे E,S,G और V वेरिएंट में लॉन्च किया है। V वेरिएंट की कीमत सबसे अधिक 9.19 लाख रूपये से स्टार्ट होती है। इसके बाद G वेरिएंट का स्थान आता है जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 8.24 लाख रूपये रखी है। वहीं S वेरिएंट की शुरूआती कीमत 7.29 लाख रखी गई है। सबसे सस्ती वेरिएंट E वेरिएंट है जिसकी कीमत 6.39 लाख रूपये से शुरू होती है।

इतने रूपये में कराए बुकिंग

दिग्गज कार कंपनी टोयोटा ने टोयोटा Glanza की बुकिंग स्टार्ट कर दी है। ऐसे में अगर आप को इस प्रीमीयम हैचबैक कार को खरीद कर घर ले जाना है तो आप इसे अभी बुक कर सकते हैं। कंपनी कार की बुकिंग राशि मात्र 11 हजार रूपये रखी है। कार के फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 90hp की पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है।

Glanza का अपग्रेड वर्जन: Photo - Social Media 

कार में बलेनो (baleno) की ही तरह 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्पले और 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। सुरक्षा दृष्टिकोण से कार में छह एयरबैग भी दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ – साथ टोयोटा आई कैनेक्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

बता दें कि इस कार का मुकाबला पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद इस सेंगमेंट की कारों से होगा, जिनमें मारूति की बलेनो, वोक्सवैगेन की पोलो, होंडा की जैज, हुंडई की आई 10 औऱ टाटा अल्ट्रोज शामिल है।

Tags:    

Similar News