Chrome History Delete: क्रोम की हिस्ट्री कैसे करें डिलीट, जानें बेहद आसान तरीका

Google Chrome History Delete: अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। खासकर अगर आप क्रोमा का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल आपकी गूगल हिस्ट्री कोई भी देख सकता है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-23 09:15 IST

Google Chrome (Credit: Social Media)

Google Chrome History Delete: अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। खासकर अगर आप क्रोमा का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल आपकी गूगल हिस्ट्री कोई भी देख सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Chrome की हिस्ट्री कैसे करें डिलीट (How To Delete Chrome History):

Chrome की हिस्ट्री कैसे करें डिलीट (How To Delete Chrome History):

गूगल की हिस्ट्री आसानी से डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ प्रोसेस को पूरा करना होगा। गूगल की हिस्ट्री को डिलीट नहीं करने पर हमेशा लिए डेटा के रूप में स्टोर हो जाता है। जिसे कोई भी दूसरा शख्स खोलकर देख भी सकता है कि आपने पूरा दिन क्या सर्च किया। तो ऐसे में बस कुछ प्रोसेस को पूरा करना होगा।

लैपटॉप से गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ओपन करें। फिर मोर के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद हिस्ट्री के ऑप्शन पर जाना होगा। फिर जिस आइटम को हटाना होगा तो उसके सामने वाले बॉक्स को सलेक्ट कर सकते हैं। अब, राइट साइड में शो हो रहे डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक कर डाटा को डिलीट कर सकते हैं।


एंड्रॉयड स्मार्टफोन से गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपना गूगल ऐप्लिकेशन ओपन करें। फिर सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करें। अब, माई एक्टिविटी डिलीट पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद, डेट की लिमिट सलेक्ट करना होगा और फिर एक्टिविटी डिलीट पर क्लिक करें। फिर Google ऐप्लिकेशन में, ऊपर राइट साइड में कोने पर प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। सर्च हिस्ट्री मेन्यू सलेक्ट करें और फिर डिलीट ऑल ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। इसके बाद अब एक क्लिक में सभी सर्च डिलीट करना होगा। एक दिन की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए डेट से ऑल एक्टिविटी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सब डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप सलेक्टेड डे की सब हिस्ट्री हटा सकते हैं। इसके बाद गूगल हिस्ट्री आसानी से डिलीट होगी। 

Tags:    

Similar News