Twitter फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगा सख्त, नए वॉर्निंग लेबल की हो रही टेस्टिंग

Twitter New Warning Labels : ट्विटर फेक न्यूज फैलाने वाले पर काफी सख्ती कर रहा। नए वॉर्निंग लेबल की टेस्टिंग कर रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-02 06:34 GMT

 ट्विटर (कॉन्सेप्ट फोटो सौ. से सोशल मीडिया)

Twitter New Warning Labels : ट्विटर फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों पर काफी सख्ती कर रहा है। इस समय फेक खबर (Fake News) को दूर करने के लिए ट्वीटर यूजर्स के लिए नए वॉर्निंग लेबल लेकर आने वाला है। अभी कंपनी इस नए वॉर्निंग लेबल (New Warning Label) की टेस्टिंग कर रही है। सिक्योरिटी रिसर्चर Jane Manchun Wong के अनुसार ट्विटर इस समय तीन लेबल वॉर्निंग पर काम कर रहा है।

आपको बता दें कि सिक्योरिटी रिसर्चर Jane Manchun Wong ने बताया कि ट्विटर गलत ट्वीट को तीन वॉर्निंग लेबल में तैयार करता है। इस गलत ट्वीट को " Get the Latest", "Stay Informed" और "Misleading" का लेबल दिया जाएगा।

सिक्योरिटी रिसर्चर ने इस नए वॉर्निंग लेबल को लेकर तीन उदाहरण भी पेश किए हैं। इसमें बताया है कि यह नया वॉर्निंग लेबल कैसे काम करेगा। Jane Manchun Wong ने पहला ट्वीट किया। जिसमें "60 ग्राम डायहाइड्रोजन मोनोऑक्सइड सूंघ ली हूं और अब मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं " इस ट्वीट को " Get the Latest" लेबल दिया गया। इसमें पानी को लेकर जानकारी है।

दूसरे ट्वीट में "12 घंटों में दुनिया के कुछ हिस्सों में अधेंरा छा जाएगा देखते रहिए " इस ट्वीट को "Stay Informed" का लेबल दिया गया। इस ट्वीट में टाइम जोन को लेकर बताया गया। तीसरे ट्वीट में "हम खाते हैं कुछ भी खाते हैं इसलिए हम कछुए हैं " इस ट्वीट को "Misleading" का लेबल किया गया। ट्विटर के साइट इंटीग्रिटी के हेड Yoel Roth ने इस लेबल को कन्फर्म किया। उन्होंने बताया कि कंपनी इन लेबल्स को टेस्ट कर रही है। 

Tags:    

Similar News