Vivo S20 Pro: चार कैमरा के साथ लॉन्च होगा ये धांसू फोन, डिटेल्स लीक
Vivo S20 Pro Price: वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo S20 Series को जल्द ही लॉन्च करेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo S20 और Vivo S20 Pro को लॉन्च करेगी।;
Vivo S20 Pro Price: वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo S20 Series को जल्द ही लॉन्च करेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo S20 और Vivo S20 Pro को लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले ही एस20 मॉडल TENAA और 3C लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था। जिसमें इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके डीटेल्स लीक हो गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo S20 Pro के बारे में विस्तार से:
Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo S20 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date):
Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo S20 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 2800X1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड LTPS डिस्प्ले मिल सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिल सकता है। वीवो S19 प्रो में Dimensity 9200+ चिप भी था। कैमरा के लिए वीवो S20 प्रो में 50MP का IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में चार 50MP लेंस मिलने की संभावना है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो वीवो S20 प्रो में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो लीक के मुताबिक इस फोन में सुरक्षा के लिए शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। वीवो S20 प्रो “अल्ट्रा-थिन कैमरा फ्लैगशिप” भी बन सकता है। यानी ये फोन बेहद पतला हो सकता है।
Vivo S20 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित) की बात करें तो Vivo S20 सीरीज इसी महीने के आखिर में चीन में आ सकती है। जिसे बाद में V-सीरीज के तहत इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित) की बात करें तो ये फोन फ्लैट एज के साथ 1.5K OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा। इस मोबाइल में 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ चार्जिंग के लिए 90W सपोर्ट हो सकता है। कैमरा के मामले में ये फोन 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 50MP लेंस मिल सकता है।