Vivo T1x Launch in India: वीवो 20 जुलाई को लांच करेगा अपना नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T1x Launch in India : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo भारतीय बाजार में 20 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1x लांच करेगी। लॉन्चिंग के बाद यह स्मार्टफोन भारत में शॉपिंग साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-15 10:15 IST

Vivo T1x (Image Credit : Social Media)

Vivo T1x India Launch : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि ब्रांड इस महीने 20 जुलाई को अपने नए स्मार्टफोन Vivo T1x को भारत में लांच करेगा। गौरतलब है कि Vivo T1x के 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट कुछ देशों में पहले ही लांच हो चुका है। जिसमें Vivo T1x 5G को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लांच किया गया था। वहीं, इस साल मई महीने में इस हैंडसेट को Vivo ने मलेशिया में लांच कर दिया है। अनुमान है कि स्मार्टफोन Vivo T1x भारत में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC चिपसेट तथा 8GB तक रैम के साथ लांच किया जा सकता है। बता दें लॉन्चिंग के बाद यह स्मार्टफोन भारत में शॉपिंग साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च इवेंट 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे (IST) से शुरू होगा।

Vivo T1x Price

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने फिलहाल अपने नए स्मार्टफोन Vivo T1x की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि लीक के आधार पर भारत में स्मार्टफोन की कीमत 19,900 रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि चीन में 19,900 रुपये की कीमत के साथ फ़ोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है। जबकि मलेशिया में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले 4G वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11,400 रुपये है।

Vivo T1x (Image Credit : Social Media)

Vivo T1x Specifications

लीक रिपोर्ट के आधार पर Vivo T1x 5G Display 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) हो सकता है जो 120Hz तक रिफ्रेस रेट भी सपोर्ट करेगा। Vivo T1x Camera भी काफी ज्यादा दमदार हो सकता है रिपोर्ट के आधार पर हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर हो सकता है।

इन सबके अलावा स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo T1x में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज और 8GB तक रैम के साथ आएगा। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC चिपसेट से संचालित हो सकता है। Vivo T1x 4G Specifications की बात करें तो इसमें 8GB तक रैम तथा 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से संचालित होता है। Vivo T1x 4G Display 6.58 इंच का है जो फुल-एचडी+ 1,080x2,408px का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सेल का है।

Tags:    

Similar News