Vivo T3 Lite 5G vs Redmi Note 13 Pro: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर ?

Vivo T3 Lite 5G vs Redmi Note 13 Pro: भारत में हर माह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स से लैस होते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-06-29 14:59 GMT

Vivo T3 Lite 5G vs Redmi Note 13 Pro

Vivo T3 Lite 5G vs Redmi Note 13 Pro: भारत में हर माह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स से लैस होते हैं। हाल ही में वीवो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo T3 Lite 5G को लॉन्च किया है। इस फोन का फीचर्स जबरदस्त है और इसका मुकाबला Redmi Note 13 Pro से किया जा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Vivo T3 Lite 5G vs Redmi Note 13 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर। साथ ही जानते हैं इन दोनों के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से: 

Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Lite 5G Features, Review And Price):

Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन का फीचर्स काफी जबरदस्त है। Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 640 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वीवो के इस फोन के साइड में पावर बटन मिला है, जिसके साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। वीवो का ये फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर चलता है। इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जिससे ये फोन पानी और धूल मिट्टी में खराब नहीं होता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। इस फोन को यूजर्स 4 जुलाई दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।


Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price):

Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200-Ultra मिलता है। ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। Redmi Note 13 Pro 5G में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro में 200MP कैमरा के साथ 8MP + 2MP रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये फोन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 28,999 रुपए है। 

Tags:    

Similar News