Vivo T3 Pro 5G vs Infinix GT 20 Pro: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?
Vivo T3 Pro 5G vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है।;
Vivo T3 Pro 5G vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। Vivo T3 Pro 5G और Infinix GT 20 Pro भी इनमें से एक हैं। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लेकर पॉपुलर हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo T3 Pro 5G vs Infinix GT 20 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर:
Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price):
Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 640 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके साइड में पावर बटन दिया गया है, जिसके साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। वीवो का ये फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। ये फोन IP64 रेटिंग के साथ आती है, जिससे ये फोन पानी और धूल मिट्टी में खराब नहीं होता है। इसमें USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करें तो इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए तय की गई है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए रखी गई है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix GT 20 Pro Features, Review And Price):
Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix GT 20 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन दिया गया है। ये फोन 2 मेगापिक्ल सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एलईडी इंटरफेस 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स को सपोर्ट करता है। Infinix GT 20 Pro (Infinix GT 20 Pro Battery) में 5,000 mah की बैटरी दी गई है। कंपनी का ये दावा भी है कि, ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। Infinix GT 20 Pro फोन 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ उपल्ब्ध है। Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है। ये फोन ब्लू, औरेंज और सिल्वर कलर के साथ आता है।