Vivo V25 5G भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, इस शानदार स्मार्टफोन की जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V25 5G Sale Started In India: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में Vivo V25 5G का भारत में अनावरण किया था।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-20 15:43 IST

Vivo V25 5G (Image Credit : Social Media)

Vivo V25 5G Sale Started In India: Vivo V25 5G को हाल ही में चीनी टेक ब्रांड ने भारत में लांच किया था। लांचिंग के बाद आज भारत में यह स्मार्टफोन पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध है। नवीनतम स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित है और यह दो RAM और स्टोरेज विकल्पों में आता है। फ़ोन 6.44-इंच डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 64-मेगापिक्सल सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है और यह देश में कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी बैक पैनल के साथ आता है। नवीनतम स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo V25 5G Price

Vivo V25 5G दो स्टोरेज विकल्प में लांच किया गया है जिसमें बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है वहीं, टॉप वैरिएंट 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट को एलिगेंट ब्लैक और सर्फिंग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए भारत में 27,999 रुपये तय की गई है। जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल 31,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वीवो का यह नवीनतम स्मार्टफोन आज से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ खुदरा स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 2000 रुपये में नो-कॉस्ट ईएमआई प्रदान कर रहा है। साथ ही एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या ईएमआई लेनदेन के माध्यम से हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस वीवो इंडिया ई-स्टोर दे रहा है।

Vivo V25 5G Specification

Vivo V25 5G स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.20x74.20x7.79mm और वजन 186 ग्राम है। इसमें प्रमाणीकरण के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी के मुताबिक, हैंडसेट का रियर पैनल धूप या यूवी लाइट के संपर्क में आने पर रंग बदलता है। बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले सेटअप के साथ आपको गेम खेलने, अपने पसंदीदा शो देखने तथा फिल्म देखने के दौरान अच्छे कलर कॉन्बिनेशन वाला ग्राफिक मिलता है।

Vivo V25 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर के साथ आता है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता स्टोरेज का उपयोग करके उपलब्ध रैम को लगभग 8GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम और गेम बूस्ट मोड ऑफर करता है। दमदार प्रोसेसर और फीचर्स के साथ आपको गेम खेलने के दौरान लैक जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही आप काफी तेजी से मल्टीटास्किंग करने में भी सक्षम होंगे। डिवाइस पर कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.2, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

Vivo V25 5G स्मार्टफोन ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप शामिल हैं। Vivo V25 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। जिसके साथ आप काफी लंबे वक्त तक बैटरी ड्रैनेज का चिंता किए बगैर फिल्म देखने, गेम खेलने, कॉलिंग के लिए यह अन्य उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, विरोध आशिया फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन एक्स एक्स एक्स कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें जिसमें f/1.79 अपर्चर लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सेल सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल है।

Tags:    

Similar News