Vivo V30 और Vivo V30 Pro 5G कौन सा फोन है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

Vivo V30 vs Vivo V30 Pro 5G: वीवो ने हाल ही में अपने दो नए Smartphones को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन में यूजर्स को तगड़े फीचर्स मिलेंगे।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-17 11:02 IST

Vivo V30 vs Vivo V30 Pro 5G: वीवो ने हाल ही में अपने दो नए Smartphones को भारत में लॉन्च किया है। जिसके बाद से इन फोन की डिमांड बढ़ गई है। अगर आप भी vivo के इन फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आप ये समझ लें कि दोनों ही फोन में अंतर क्या है? तो आइए जानते हैं Vivo V30 और Vivo V30 Pro 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Vivo V30 का फीचर्स और कीमत

Vivo V30 के फीचर्स की बात करें तो V30 में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) फुल HD AMOLED स्क्रीन दी गई है। बता दें स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, जो डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 720 GPU मिलेगा।

इसके अलावा Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं इस फोन में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर भी मौजूद है। Vivo V30 में डुअल सॉफ्ट एलईडी फ्लैश और 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलेगा।

इस फोनमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ उपलब्ध है। Vivo V30 डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V30 में 5जी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Vivo V30 की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 35,999 रुपये में आता है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को ग्राहक 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।


Vivo V30 Pro 5G का फीचर्स और कीमत

Vivo V30 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10 सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और ये 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इतना ही नहीं इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 4nm प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU मौजूद है। इस फोन में 8GB रैम, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। Vivo V30 Pro ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है।

इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर भी है। साथ ही इस फोन में 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इस फोन का डाइमेंशन 164.36×75.1× 7.45mm और वजन 188 ग्राम है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में वीवो वी30 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे।

Vivo V30 Pro की कीमत (Vivo V30 Pro Price): 

Vivo V30 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं इसके 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये है। बता दें वीवो के इन दोनों फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News