Vivo V40 5G vs OnePlus Nord 4: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन
Vivo V40 5G vs OnePlus Nord 4: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को हर माह लॉन्च करती है।
Vivo V40 5G vs OnePlus Nord 4: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह लॉन्च करती है। Vivo V40 5G और OnePlus Nord 4 इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V40 5G vs OnePlus Nord 4 में से कौन सा फोन है बेहतर:
Vivo V40 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo V40 5G Review, Features And Price):
Vivo V40 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo V40 5G Review, Features And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। Vivo V40 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत 36,999 रुपए और 41,999 रुपए है। ये फोन गंगेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। Vivo V40 5G में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आता है। इस फोन में 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलता है। ये फोन 4,500 निट्स डिस्प्ले तक की पीक ब्राइटनेस फीचर के साथ आता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo V40 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों फोन 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वीवो का ये फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। जो 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। वीवो के ये फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर चलता है।
Vivo V40 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलता है। ये फोन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में 50MP का वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord 4 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord 4 Features, Review And Price):
OnePlus Nord 4 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord 4 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर चलता है। ये फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC पर चलता है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 732 GPU के साथ पेअर को सपोर्ट करता है।
इस फोन में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर को सपोर्ट करता है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। ये फोन अलर्ट स्लाइडर के साथ आता है। OnePlus Nord 4 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 28 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत 29998 रुपए है।