Vivo V40 5G Vs Vivo V50 5G: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर

Vivo V40 5G Vs Vivo V50 5G: कंपनी Vivo ने Vivo V50 5G को लॉन्च कर दिया है। जिसकी तुलना Vivo V40 5G फोन से हो रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-17 14:31 IST

Vivo V40 5G Vs Vivo V50 5G (Credit: Social Media)

Vivo V40 5G Vs Vivo V50 5G: विवो के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी भी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह मार्केट में लॉन्च करती रहती है। कंपनी Vivo ने Vivo V50 5G को लॉन्च कर दिया है। जिसकी तुलना Vivo V40 5G फोन से हो रही है क्योंकि इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V40 5G और Vivo V50 5G में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:

Vivo V40 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V40 5G Features, Review, Specifications And Price):

Price: Vivo V40 5G के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है।

Display: Vivo V40 5G फोन में 6.78-इंच की 1.5के पंच-होल डिस्प्ले के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। ये फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।

Camera: Vivo V40 5G में सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट है। इस फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा एंगल लेंस मिलता है।

Processor: Vivo V40 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। इस फोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।  

Memory: Vivo V40 5G फोन 12जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फोन में 128GB Storage मिल जाती है।

Battery: Vivo V40 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,500mah बैटरी मिलती है।


Vivo V50 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V50 5G Features, Review, Specifications And Price):

Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले, AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और राउंड ऐज डिजाइन मिलता है।

Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।

Battery: Vivo V50 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी दी गई है।

Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल जाता है। 

Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। 

Tags:    

Similar News