Vivo X Fold 3 Pro Price: जल्द लॉन्च होगा तगड़े फीचर्स के साथ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन
Vivo X Fold 3 Pro Price: वीवो अपने यूजर्स के लिए जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
Vivo X Fold 3 Pro Price: भारत में वीवो का फोन काफी डिमांड में रहता है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। हालांकि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका फीचर्स लीक हो गया है।
Vivo X Fold 3 Pro फोन में 8.03 इंच इनर फोल्डिंग डिस्प्ले (Vivo X Fold 3 Pro Display) के साथ 6.53 इंच आउटर स्क्रीन मिलती है। इस फोन में पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इस फोन में डॉल्बी विजन और HDR10+ मिलता है। इस फोन में कई अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Vivo X Fold 3 Pro Features, Features And Price):
Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Vivo X Fold 3 Pro Features, Price And Launch Date) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स है। Vivo X Fold 3 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 8.03 इंच इनर फोल्डिंग डिस्प्ले मिलती है, जो रेजॉल्यूशन 2480×2200 पिक्सल के साथ आता है। इस फोन में 6.53 इंच आउटर स्क्रीन मिलती है। दोनों ही फोन स्क्रीन एमोलेड LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120hz है। इसके पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स की है। इस फोन में डॉल्बी विजन और HDR10+ मिलता है।
Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन Vivo X Fold 3 Pro में डुअल डिस्प्ले मिलने वाला है। इस फोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। Vivo X Fold 3 Pro के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5700mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत (Vivo X Fold 3 Pro Price):
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत (Vivo X Fold 3 Pro Price) की बात करें तो चीन में इस फोन को 9,999 युआन में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय रुपए अनुसार 1.17 लाख रुपए है। वहीं भारत में इस फोन की प्राइस करीब 1 लाख 50 हजार रुपए से कम होने की उम्मीद जताई गई है।
बता दें कि, Vivo X Fold 3 Pro फोन की लॉन्चिंग डेट (Vivo X Fold 3 Pro Launch Date) सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल से खरीदा जा सकता है।