Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15: फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट

Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-06-15 18:38 IST

Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15 

Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां हर माह अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15 भी इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। जिसके कारण ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी इन दोनों ही फोन को खरीदने को लेकर थोड़े कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू देख लें। तो आइए जानते हैं Vivo X Fold 3 Pro vs iPhone 15 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत:

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X Fold 3 Pro Features, Review And Price):

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन का फीचर्स बहुत ही अच्छा है। Vivo X Fold 3 Pro में 8.03-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.53-इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले दिया गया है। Vivo X Fold 3 Pro के प्रोसेसर के तौर पर ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में एक डेडिकेटेड V3 चिप दिया गया है। 

Vivo X fold 3 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Vivo X Fold 3 Pro का कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। ये फोन 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और 64MP टेलीफोटो लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी द्वारा इस फोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।


Vivo X fold 3 Pro के बैटरी की बात करें तो इस फोन की बैटरी भी काफी तगड़ी है। ये फोन 5,700mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का ये दावा है कि, ये फोन 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है।

Vivo X fold 3 Pro की कीमत (Vivo X fold 3 Pro Price) की बात करें तो इस फोन के 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत करीब 1,59,999 रुपए है। कंपनी द्वारा इस फोन को सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस फोन को यूजर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

iPhone 15 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (iPhone 15 Features, Review And Price):

iPhone 15 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस फोन में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन A16 बायोनिक चिप पर चलता है। आईफोन 15 के कैमरे (iphone 15 Camera) की बात करें तो, इस फोन के कैमरा सिस्टम काफी अच्छा हैं। इस फोन के बैक साइड पर 48mp के साथ 12mp कैमरा सेंसर यूजर्स को मिलता है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं। इस फोन में सुविधाजनक चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट ऑप्शन मिलता है। इस फोन की बैटरी भी काफी तगड़ी है। iPhone 15 को कंपनी द्वारा साल 2023 में कंपनी ने लॉन्च किया गया था। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए से होती है। 

Tags:    

Similar News