Vivo X Fold+ स्मार्टफोन बेहतरीन गेमिंग के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ हुआ लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X Fold+ Price in India: चाइनीज टेक दिग्गज Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन Vivo X Fold+ को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ लांच कर दिया है। यह नवीनतम स्मार्टफोन 29 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-27 09:06 IST

Vivo X Fold+ (Image Credit : Social Media)

Vivo X Fold+ price and specifications : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बीते दिन सोमवार को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित Vivo X Fold+ स्मार्टफोन का चीन में अनावरण कर दिया हैं। यह नवीनतम स्मार्टफोन अपने चिपसेट के साथ इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Vivo X Fold हैंडसेट को टक्कर देता है जो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट से लैस है। नवीनतम स्मार्टफोन में 4,730mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन मेकर ने फोल्डेबल हैंडसेट में 6.53-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले और 8.03-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो 29 सितंबर से चीन के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo X Fold+ Specifications

Vivo X Fold+ फोल्ड होने पर हैंडसेट 14.91mm पतला और अनफोल्ड होने पर लगभग 7.40mm पतला होता है। वीवो का यह भी सुझाव है कि इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 311g है। इतना हल्का और पतला होने के कारण ये स्मार्टफोन काफी आसानी से पेट में एडजस्ट हो जाता है। स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ 1,080x2,520 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एमोलेड कवर डिस्प्ले है और 8.03-इंच AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है जो 2K+ 1,916x2,160 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले सेटअप के साथ फिल्म देखने का गेम खेलने के दौरान एक बेहतरीन ग्राफिक आउटपुट पाते हैं साथ ही गेम मोड इन डिस्प्ले की टच सैंपलिंग दर को क्रमशः 140Hz और 240Hz तक बढ़ा देता है। यह एंड्रॉइड 12-आधारित ओरिजिनओएस ओशन पर चलता है। वीवो एक्स फोल्ड+ चेहरे की पहचान और सुरक्षा के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Vivo X Fold+ फोल्डेबल स्मार्टफोन एक Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पैक करता है, जिसे एड्रेनो 730 के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज भी है। इस चिपसेट के साथ आप इस स्मार्टफोन पर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस पाएंगे, किसी भी हैवी एप्स को रन कराने में आप लैक जैसी समस्या का सामना नहीं करेंगे, साथ ही मल्टीटास्किंग करने में भी आप पूरी तरह सक्षम होंगे। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, SoC को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC तक टक्कर दी गई है। गौरतलब है कि स्मार्टफोन अपने अधिकांश स्पेसिफिकेशन को Vivo X Fold के साथ साझा करता है जो इस साल की शुरुआत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। नवीनतम स्मार्टफोन 4,730mAh की बैटरी 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। बता दें Vivo X Fold 4,600mAh बैटरी के साथ आता है।

Vivo X Fold+ फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा दमदार है इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ आता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में बाहरी डिस्प्ले पर भी फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। वही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो ज़ीस के सहयोग से विकसित है। स्मार्टफोन केरियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 12-मेगापिक्सल का एक पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है, इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी है जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है। वीवो एक्स फोल्ड+ एक डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन है जो 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

Vivo X Fold+ Price

Vivo X Fold+ स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में पहली बार गुरुवार को सुबह IST 10 बजे पर बिक्री के लिए जाएगा। स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें इसका बेस मॉडल 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है जबकि टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरज से लैस है। कीमत की बात करें तो 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरज मॉडल की कीमत लगभग 1,15,000 रुपये है वहीं, 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरज मॉडल लगभग 1,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News