Vivo X100s Pro Review:किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील

Vivo X100s, X100s Pro Review: कंपनी ने टेक बाजार में अपने लेटेस्ट सीरीज के तहत Vivo X100s, X100s Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। दोनों फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-05-16 13:45 IST

Vivo X100s, Vivo X100s Pro Review: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टेक बाजार में अपने लेटेस्ट सीरीज के तहत Vivo X100s, X100s Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Vivo X100s और Vivo X100s Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में: 

Vivo X100s के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X100s Features, Review And Price):

Vivo X100s के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में बात करें तो Vivo X100s में यूजर्स को 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर भी यूजर्स को दिया गया है। Vivo X100s और X100s Pro को कंपनी ने टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक या डार्क ग्रे कलर्स में उतारा है। इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल ग्रीन वेरिएंट भी पेश हुआ है।

Vivo X100s के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ इस फोन में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा के मामले के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X100s के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। बता दें कि, इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग दी गई है।

Vivo X100s की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 3999 yuan (करीब 46,181 रुपए), 16GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 4399 yuan (करीब 50,774 रुपए), 16GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 4699 yuan (करीब 54,281 रुपए) और 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 5199 yuan (60,043 रुपए) है।


Vivo X100s Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X100s Pro Features, Review And Price):

Vivo X100s Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Vivo X100s Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर भी यूजर्स के लिए दिया गया है। 

वहीं अगर Vivo X100s Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 4999 yuan (करीब 58,823 रुपए) तो वहीं इसके 16GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 5599 yuan (करीब 64,636 रुपए) है। इसके अलावा 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 6199 yuan (करीब 71,568 रुपए) है। Vivo X100s Pro की कलर वरिएंट की बात करें तो ये फोन टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक या डार्क ग्रे कलर्स में आते हैं। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल ग्रीन वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है।

अगर Vivo X100s Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X100s और X100s Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 93.43% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, साथ ही 1.07 बिलियन कलर और DCI-P3 कलर गेमुट का 100% कवरेज प्रदान करती है। दोनों स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन साथ Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस हैं। वीवो ने X100s Pro में नई V3 इमेजिंग चिप शामिल की है, जबकि X100s में V2 चिप रखी गई है।

Vivo X100s Pro के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग दी गई है।  

Tags:    

Similar News