Vivo X200: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें कीमत

Vivo X200 Price: वीवो ने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200 सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro जैसे फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-31 10:09 GMT

Vivo X200

Vivo X200 Price: वीवो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200 सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro जैसे फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं। वहीं Vivo X200 के लॉन्च होने से पहले प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। बता दें कि Vivo X200 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo X200 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Vivo X200 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Vivo X200 Series Features, Launch Date And Price):

Vivo X200 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Vivo X200 Series Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सेल सोनी सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। ये फोन 3x मिड रेंज टेलीफोटो लेंस से लैस हो सकता है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, ये फोन 1.5K पैनल और पतले बेजेल के साथ आ सकता है। वहीं, स्क्रीन साइज या रिफ्रेश रेट के बारे में फिल्हाल अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर होने की बात सामने आई है, जो मीडियाटेक का आगामी फ्लैगशिप चिप होने वाला है।।Vivo X200 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये फोन हाई डेंसिटी सिलिकॉन बैटरी के साथ आ सकता है, हालांकि, इसके बैटरी साइज का पता नही चला है।

Vivo X200 Pro में चारों ओर कर्व के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल के अलावा 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Vivo X200 Pro फोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और ब्लूप्रिंट इमेजिंग टेक्निक वाला का एक सूट मिलने की संभावना है। इस फोन में ट्रू-टीसीजी एचडीआर सपोर्ट, ब्लूप्रिंट एल्गोरिदम मैट्रिक्स और ब्लूप्रिंट इमेजिंग चिप की पहली जेनरेशन हो सकती है।

Tags:    

Similar News