Vivo X80 Pro+ सितंबर में हो सकता है लांच, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Vivo X80 Pro+ को कंपनी सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। बता दें, इस साल की शुरुआत में Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को लांच किया गया था। नवीनतम डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।;
Vivo X80 Pro+ Price and Specifications: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने हाल में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के X80 लाइनअप को लॉन्च किया था जिसमें X80 Pro 2022 के सबसे अधिक प्रशंसित फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है। अब कम्पनी जल्द ही एक और नए स्मार्टफोन Vivo X80 Pro+ को लांच करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नवीनतम स्मार्टफोन को सितंबर में कम्पनी लांच कर सकती है। गौरतलब है की कुछ महीने पहले आये रिपोर्ट में कहा गया था की Vivo X80 Pro+ अक्टूबर के महीने में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिवाइस में X80 प्रो में प्रदर्शित स्नैपड्रैगन 8 जनरल 1 SoC के बजाय नवीनतम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट है।
Vivo X80 Pro+ Specifications
Vivo X80 Pro+ डिवाइस में X80 Pro में प्रदर्शित स्नैपड्रैगन 8 जनरल 1 SoC के बजाय नवीनतम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट है। बता दें नवीनतम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट TSMC की 4nm प्रक्रिया पर आधारित है और अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 30% तक ऊर्जा दक्षता का दावा करता है। यानी कि आप इस चिपसेट के साथ बड़े आसानी से मल्टीटास्किंग कर और हैवी एप्प्स का भी उपयोग बिना अटके कर सकते हैं। एक भरोसेमंद उद्योग स्रोत ने का कहना है कि एक नया एक्स-सीरीज़ डिवाइस सितंबर में लॉन्च होने जा रहा है यह 120W फास्ट चार्जिंग वाले 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा जिसके साथ आप बैटरी ड्रेनेज का चिंता किए बिना लंबे वक्त तक गेमिंग और एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं।
Vivo X80 Pro+ डिवाइस में मूवी और गेमिंग के साथ बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए 120H रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन ऑप्टिक के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा शानदार हो सकता है, लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 50-मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर, 48-मेगापिक्सेल सोनी IMX598 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 सेंसर और 50-मेगापिक्सेल सैमसंग JN2 सेंसर से युक्त एक क्वाड-कैमरा सरणी होने की उम्मीद है। लिक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैमरा मॉड्यूल के साथ 30fps में 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Vivo X80 Pro+ Price
Vivo X80 Pro+ की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है साथ ही लिख रिपोर्ट में भी इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, इसकी कीमत Vivo X80 Pro के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है।