Vivo Y18i Review: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फोन

Vivo Y18i Review: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y18i को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-28 15:08 IST

Vivo Y18i

Vivo Y18i Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y18i को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को बेहद कम बजट में मार्केट में उतारा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। ये डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y18i के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Vivo Y18i के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y18i Features, Review And Price):

Vivo Y18i के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y18i Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि, Vivo Y18i फोन जो Vivo Y18 और Y18e के बाद लॉन्च हुआ है। ये स्मार्टफोन Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस फोन में HD+ डिस्प्ले दी गई है। 

Vio Y18i के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vio Y18i में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 528 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। ये फोन Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में लॉन्च की है। 


ये हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 13MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 0.08MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 

ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ, जिसमें यूजर्स को 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा। 

Vivo Y18i की कीमत (Vivo Y18i Price):

Vivo Y18i की कीमत (Vivo Y18i Price in India) की बात करें तो इस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपए है। इस फोन को ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि, कंपनी इस फोन को ऑनलाइन मार्केट में भी जल्द उतारेगी। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में उतारा है। 

Tags:    

Similar News