तगड़े फीचर्स से लैस है Vivo का ये Y200i 5G, जानें कीमत

Vivo Y200i 5G: कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y200i 5G को लॉन्च करेगी। इस फोन में यूजर्स को कई धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-04-22 06:06 GMT

Vivo Y200i 5G: अगर आप वीवो के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y200i 5G को लॉन्च करेगी। इस फोन में यूजर्स को कई धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं। हाल ही में कंपनी ने इस फोन का टीजर जारी किया था। टीजर देखकर पहले ही ये अंदाजा लगाया गया था कि, ये फोन कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी, जो कि हुआ भी। 

अब वहीं चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने Y200i को मार्केट में उतारा है। इस फोन को Y100i का सक्सेसर बताया जा रहा है, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। बता दें इस नए Y200i फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स भी मिले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y200i के फीचर्स और कीमत के बारे में:


Vivo Y200i के फीचर्स (Vivo Y200i Features):

Vivo Y200i के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलेगा। साथ ही ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ आएगी, जिसमें अच्छी गेमिंग का सपोर्ट मिलेगा। Vivo Y200i के कैमरे ( Vivo Y200i Camera) की बात करें तो इस फोन में 50 में का पिक्चर का मुख्य कैमरा मिलने वाला है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बता दें कि, इस फोन में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा। साथ ही इस फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप में देखने के लिए मिल रहा है। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन मिलता है जो की साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। 

Vivo Y200i के बैटरी (Vivo Y200i Battery) बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6000 mah की बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि, ये फोन 36 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 199 ग्राम है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, ये फोन ip64 रेटिंग के साथ मिलता है। जो इस फोन को धूल और पानी से नुकसान होने से बचाता है। ये फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 पर ऑपरेट करता है और यह लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। 

फिल्हाल इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

Vivo Y200i की कीमत (Vivo Y200i Price):

Vivo Y200i की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं ये फोन 1599 युआन ( करीब 18,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है, जो इस फोन के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीं इस फोन के 12GB रैम+ 256GB मॉडल की कीमत 1799 युआन (करीब 21,155 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB मॉडल की कीमत 1999 युआन (करीब 23,505 रुपए) है।  

Tags:    

Similar News