Vivo Y22s को कम्पनी ने किया लिस्ट, जानिए पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमत
Vivo Y22s को जल्द ही लांच किया जा सकता है। स्मार्टफोन की लिस्टिंग में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और आयताकार डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है।
Vivo Y22s Specifications and Price: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Vivo Y22s को लिस्ट किया है। जिसके बाद से ही माना जा रहा कि कम्पनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन की लिस्टिंग आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए तो कर दी है लेकिन इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया है। बता दें आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि वीवो Y22s में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है।
Vivo Y22s Specifications
Vivo Y22s स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.30×76.10×8.38 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। इसमें 6.55-इंच का फुल-एचडी (720 x 1,612) LCD डिस्प्ले है। यानी कि आप अच्छे क्वालिटी में मूवी और गेम का आनंद ले सकते हैं। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जो 8GB रैम के साथ मिलकर है। अतिरिक्त ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके इनबिल्ट रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें Android 12-आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है। Vivo Y22s में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आगामी स्मार्टफोन 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y22s में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए लिस्टिंग से पता चलता है कि फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। पीछे की ओर स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर शामिल है। यह प्रमाणीकरण के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करने के लिए सूचीबद्ध है। इसके अलावा, स्मार्टफोन फेस वेक फीचर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, ओटीजी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Vivo Y22s Price
कंपनी की वेबसाइट पर Vivo Y22s की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। हैंडसेट को स्टारलिट ब्लू और समर सियान रंगों में देखा गया है।