Oneplus 13R vs OnePlus 12R: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
Oneplus 13R vs OnePlus 12R: दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर हैं। इन दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन हैं।
Oneplus 13R vs OnePlus 12R: अगर आप वनप्लस फोन के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Oneplus अपने फोन्स में अक्सर जबरदस्त और नए फीचर्स देता है। मार्केट में जल्द ही Oneplus 13R लॉन्च होगी लेकिन इसके लॉन्च होने से पहले इसकी तुलना Oneplus 12R से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13R vs OnePlus 12R में से कौन सा फोन है बेहतर:
Oneplus 13R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Oneplus 13R Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: OnePlus 13R में कंपनी यूजर्स को 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले देने वाली है। ये फोन BOE X2 तकनीक वाली 8T LTPO फ्लैट स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आने वाला है।
Processor: OnePlus 13R में क्वालकॉम के फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 पर मिलने वाला है। Oneplus 13R फोन में 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलेगी।
Memory: Oneplus 13R स्मार्टफोन में LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage टेक्निक मिलेगी। इस फोन के टॉप वेरिएंट में 16जीबी रैम और इसके बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम दी जा सकती है। ये मोबाइल 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होने वाला है।
Camera: OnePlus 13R में 50 मेगापिक्सल मेन ios सेंसर + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oneplus 13R फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Battery: OnePlus 13R स्मार्टफोन को 6,000mah बैटरी और चार्जिंग के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Price: OnePlus 13R की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Launch Date: Oneplus 13R जनवरी में लॉन्च होने वाला है।
Oneplus 12R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Oneplus 12R Features, Specifications, Price And Launch Date):
Price: OnePlus 12R के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की आधिकारिक कीमत 45,999 रुपए तय की गई है। OnePlus 12R स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 39,998 रुपए रखी गई है।
Display: OnePlus 12R फोन में 6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
Chipset: Oneplus 12R फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।
Camera: Oneplus 12R फोन 50MP मेन बैक कैमरा के साथ आता है।
Battery: Oneplus 12R फोन में 5500mAh की बैटरी के अलावा 100W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग है।