Vivo Y28s 5G: तगड़े फीचर्स के साथ ये धांसू फोन लॉन्च, जानें Review

Vivo Y28s 5G Review: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-06-29 14:40 GMT

Vivo Y28s 5G

Vivo Y28s 5G Review: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। कंपनी ने इस फोन को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ये फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। 

इतना ही नहीं Vivo Y28s 5G फोन पहले ही कई सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आ चुका है, जिससे इस फोन की डीटेल्स सामने आई है। ये स्मार्टफोन बीते साल नवंबर में लॉन्च हुए Vivo Y27s का अपग्रेड वर्जन है। ऐसे में आइए जानते हैं कि, Vivo Y28s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ इस फोन के रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:


Vivo Y28s 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y28s 5G Features, Review And Price):

Vivo Y28s 5G के फीचर्स और रिव्यू (Vivo Y28s 5G Features And Review) की बात करें तो इस फोन का फीचर्स काफी जबरदस्त है। Vivo Y28s 5G में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले (Vivo Y28s 5G Display Review) मिलती है, जो HD+ रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन वॉटरड्रॉप नॉच और मोटी बॉटम चिन के साथ लॉन्च हो सकता है। Vivo Y28s 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में यूजर्स को 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। 

Vivo Y28s 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन (Vivo Y28s 5G Specifications) की बात करें तो Vivo Y28s 5G फोन (Vivo Y28s 5G Camera Review) के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये नाइट मोड और बिल्ट-इन फिल्टर के साथ आता है। सेफ्टी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग है। Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप (Vivo Y28s 5G Battery Review) भी बेहतरीन है। इस फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, ये फोन यूरोप, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड के मार्केट में बंडल चार्जर के साथ लॉन्च नहीं होगा। Vivo Y28s 5G की कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस फोन में ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी जैक फीचर्स शामिल हैं।

Vivo Y28s 5G की कीमत (Vivo Y28s 5G Price):

Vivo Y28s 5G की कीमत (Vivo Y28s 5G Price in India) Vivo Y28s 5G की कीमत का अभी फिल्हाल खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी जल्द ही खुलासा कर सकती है। Vivo Y28s 5G फोन मोचा ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर्स में उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News