Vivo Y30 5G मल्टी-टर्बो फीचर और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लांच, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo Y30 5G Price in India: Vivo ने थाईलैंड में मल्टी-टर्बो फीचर और 5,000mAh बैटरी के साथ अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 5G थाईलैंड में लांच कर दिया है। बाजार में स्मार्टफोन की कीमत 18,900 रुपये है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-26 09:03 IST

Vivo Y30 5G (Image Credit : Social Media) 

Vivo Y30 5G Launched: चीनी दिग्गज टेक कम्पनी Vivo ने थाईलैंड में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6.51 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 5G लांच कर दिया है। स्मार्टफोन का वजन लगभग 193g है और यह मोटाई में लगभग 8.25mm, ऊंचाई करीब 164mm और चौड़ाई करीब 75.84mm है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

Vivo Y30 5G Specification

Vivo Y30 5G स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट है, जो 6GB रैम के साथ है। बता दें 128GB इंटरनल स्टोरेज से स्पेस लेकर रैम को 2GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। Vivo Y30 5G Display की ओर गौर करें तो इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 88.99 प्रतिशत स्क्रीन रेश्यो और 72 प्रतिशत NTSC कलर स्पेस के साथ 6.51 इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस डिस्प्ले मिलता है।

Vivo Y30 5G हैंडसेट में 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, यूजर्स बैटरी को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं। वीवो का दावा है कि यह बैटरी 140 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 15.9 घंटे ऑनलाइन वॉच टाइम और 27.2 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। Vivo Y30 5G Camera के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा शानदार है हैंडसेट में एक 8-मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर मिलता है। वहीं, पीछे की ओर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। इसमें डुअल-व्यू वीडियो भी मिलता है, जो यूजर्स को फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाता है। अन्य कैमरा फीचर्स में आई ऑटोफोकस, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, फेस ब्यूटी, पैनोरमा मोड, लाइव फोटो, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स शामिल हैं।

Vivo Y30 5G डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट है और हैंडसेट को लॉक और अनलॉक करने के लिए फेस वेक फीचर के साथ साइड में पावर बटन के अंदर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 भी है। इसमें "डू नॉट डिस्टर्ब" फीचर भी मिलता है, गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.5 भी है जो हैंडसेट के SoC, GPU, RAM और टच को ऑप्टिमाइज़ करता है।

Vivo Y30 5G Price

Vivo Y30 5G हैंडसेट को एक रिटेलर की वेबसाइट पर 18,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है। यह स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News