Vivo Y58 5G: Xiaomi को टक्कर देने आया ये फोन, भारत में लॉन्च
Vivo Y58 5G Price: भारत में वीवो ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। इस कंपनी के फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।
Vivo Y58 5G Price: भारत में वीवो ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। इस कंपनी के फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। कंपनी ने हाल ही में Vivo Y58 5G को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ये फोन 6000mAh बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.72 इंच डिस्प्ले, 8GB रैम जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y58 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:
Vivo Y58 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Y58 5G Features, Review And Price):
Vivo Y58 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। Vivo Y58 5G में डिस्प्ले के लिए 6.72-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ FHD+ HD LCD डिस्प्ले, 2408 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर के तौर पर Vivo Y58 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, 2.3GHz क्लॉक स्पीड मिलता है। जिससे यूजर्स को स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगा।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो Vivo Y58 5G में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज दिया गया है। ये फोन 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है, जो डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रेम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ ही 8GB एक्सटेंडेड टेक्निक के सपोर्ट से 16GB तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo Y58 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y58 5G का कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा है। इस फोन का रियर कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा का है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं Vivo Y58 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। ये फोन बड़े सर्कुलर कैमरा माड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है।
Vivo Y58 5G की बैटरी बैकअप की बात करें तो ये फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे ये लंबा बैकअप देने और फटाफट चार्ज होने की क्षमता भी रखता है।
Vivo Y58 5G के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फोन IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 4G, 5G, स्टीरियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y58 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
Vivo Y58 5G की कीमत (Vivo Y58 5G Price)
वहीं Vivo Y58 5G की कीमत (Vivo Y58 5G Price in India) की बात करें तो Vivo Y58 5G फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 19,499 रुपए है। ये फोन Forest ग्रीन और ब्लू दो कलर्स ऑप्शन में लॉन्च हुए हैं। इस डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।