Vodafone - Idea Recharge Plan : 699 रुपए में मिलेगा डबल कीमत का फायदा, जानें कई बेनिफिट
Vodafone - Idea Recharge Plan :वोडाफोन - आईडिया कंपनी 699 रुपए का रिचार्ज प्लान लेकर आई है।;
Vodafone - Idea Recharge Plan : वोडाफोन - आईडिया (Vodafone - Idea) टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लेकर आ रही है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते यूजर्स इंटरनेट डेटा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। वोडाफोन - आईडिया (Vodafone - Idea) अपने यूजर्स के लिए खास प्लान ऑफर लेकर आए हैं। जिसमें ग्राहक को रिचार्ज कराने पर दोगुनी कीमत के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
वोडाफोन - आईडिया कंपनी 699 रुपए का रिचार्ज प्लान लेकर आई है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को 1,398 रुपए के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ हर महीने 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
वोडाफोन - आईडिया के 699 वाले रिचार्ज प्लान में कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं। जिसमें 999 रुपए की कीमत वाला अमेजन प्राइम और 399 रुपए वाला disney plus hotstar VIP जैसे OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके साथ यूजर को इस प्लान में VI मूवीज और एंड टीवी का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं।