Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप ने लाया कमाल का फीचर, अब बेस्ट क्वालिटी में भेजें Photos, बस बदल डालें ये सेटिंग

Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर इंट्रोड्यूस करता है। अब हाल ही में व्हाट्सएप ने फोटो क्वालिटी रिलेटेड फीचर को अपडेट किया है।

Report :  Anupma Raj
Update:2022-11-05 11:37 IST

Whatsapp (Image: Social Media)

Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर इंट्रोड्यूस करता है। अब हाल ही में व्हाट्सएप ने फोटो क्वालिटी रिलेटेड फीचर को अपडेट किया है। जिसके बाद यूजर्स बेस्ट क्वालिटी फोटो शेयर कर सकेंगे। पहले यूजर्स को बेस्ट क्वालिटी फोटो शेयर करने का ऑप्शन नहीं था और डाटा भी काफी खर्च होते थें।

लेकिन व्हाट्सएप ने इस साल इन फीचर को अपडेट कर यूजर्स को खुश कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें इन अपडेट को स्टेबल वर्जन पर रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। मतलब यह कि स्टेबल वर्जन पर आने से पहले किसी भी फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। व्हाट्सएप के इस कदम से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है। 

दरअसल व्हाट्सएप पर अब यूज़र्स अपलोड की गई फोटो की क्वालिटी को भी आसानी से बदल सकते हैं। वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐप की सेटिंग में एक डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वालिटी सेक्शन जोड़ा है, जिससे यूज़र अपने दोस्तों, और बाकी कॉन्टैक्ट को सेंड करने वाली फोटोज़ को 'Best Quality' में कन्वर्ट कर सकते हैं। बता दें वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। 

इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी लंबे समय से था।whatsapp के इस नए अपडेट में एक 'डेटा सेवर' ऑप्शन भी है, जिसका सीधे तौर पर ये मतलब है कि फोटो सेंड करते समय आपके ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं होगा और आप बेस्ट क्वालिटी के फोटो भी सेंड कर सकेंगे। अब अपने फ्रेंड्स या किसी को भेजने के लिए लो- क्वालिटी वाली फोटो आपके बहुत ज़्यादा डेटा की खपत नहीं करेगी। साथ ही इसमें यूज़र्स को 'Auto' नाम का एक तीसरा ऑप्शन भी मिलेगा, जो ऐप को ये तय करने देता है कि क्या उसे हाई क्वालिटी वाली फोटो भेजनी चाहिए या उन्हें डेटा सेवर ऑप्शन के साथ सेंड करना चाहिए।

वॉट्सऐप का मानना है कि 'Best Quality' फोटोज़ साइज़ में बड़ी होती हैं, और सेंड होने में ज़्यादा समय लेती हैं। लेकिन वहीं अगर लोग खराब क्वालिटी वाली पिक नहीं सेंड करना चाहते हैं तो लोग हमेशा हाई-क्वालिटी वाली फोटो को भेजने के लिए Google ड्राइव पर फाइलें अपलोड करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसे में जब आपका स्मार्टफोन Wifi पर चल रहा हो तो वॉट्सऐप फोटोज़ के लिए 'बेस्ट क्वालिटी' ऑप्शन चुन सकते हैं और अगर आपका डिवाइस मोबाइल डेटा पर है, तो ऐप आपके मोबाइल डेटा को बचाने के लिए ऑटोमैटिकली 'डेटा सेवर' ऑप्शन चुनता है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कम्यूनिटीज़, चैट पोल्स के साथ-साथ ग्रुप बनाने के लिए 1024 पार्टिसिपेंट्स और ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए 32 यूज़र्स वाला फीचर पेश किया है। 

Tags:    

Similar News